
राजस्थान में पुलिसकर्मियों के लिए चालान को लेकर आई बड़ी खबर






जयपुर। राजस्थान में अगर कोई पुलिसकर्मी ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करेगा तो उसके खिलाफ दोगुना जुर्माना वसूला जाएगा। साथ ही उसके खिलाफ विभागीय कार्यवाही भी होगी। एडीजी ट्रैफिक वीके सिंह ने मंगलवार को यह आदेश जारी किए है।
एडीजी ट्रैफिक वीके सिंह ने बताया कि प्रदेश से कई तस्वीरें ऐसे आती हैं। जिसमें पुलिसकर्मी बिना हेलमेट लगाए दोपहिया वाहनों पर चलते हुए दिखाई देते हैं। कई पुलिसकर्मी शराब पीकर वाहन चलाते हैं तो कई पुलिसकर्मी बिना सीट पर लगाकर ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करते हैं। पकड़े जाने पर यह पुलिसकर्मी खुद को पुलिस में होने का दबाव बनाकर छूट जाते हैं, लेकिन अब ऐसा नहीं होगा। इन पुलिसकर्मियों के खिलाफ ना केवल मोटर व्हीकल एक्ट के तहत कार्रवाई की जाएगी। साथ ही ट्रैफिक नियमों की पालना नहीं करने वाले पुलिसकर्मियों पर विभागीय कार्यवाही भी होगी।
एडीजी वीके सिंह का कहना है कि कई बार उनके पास इस तरीके की शिकायतें आई हैं। जिसमें बताया गया कि पुलिसकर्मी खुद ही सडक़ पर ट्रैफिक नियमों को तोड़ रहे हैं। ऐसे में पुलिस की छवि खराब होती है। साथ ही नियमित रूप से वाहन चलाने वालों में पुलिस का डर खत्म होता है। इसे देखते हुए पूरे प्रदेश के सभी एसपी को आदेश जारी किए गए हैं कि वह अपने जिले में इस आदेश को सर्कुलेट करें। ऐसे पुलिसकर्मी जो कि ट्रैफिक नियमों का पालन नहीं करते और खासतौर से तब जब वह वर्दी पहने हुए होते हैं अगर ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करते हुए कोई भी वर्दी पहने हुए पुलिसकर्मी मिलता है तो उसके खिलाफ कड़ा एक्शन लिया जाएगा।


