Gold Silver

बीकानेर पूर्व सीट को लेकर आई बड़ी खबर, भाजपा प्रदेश प्रभारी का बड़ा बयान आया सामने

बीकानेर। विधानसभा चुनाव में बीकानेर पूर्व सीट पर पहले रांका बड़े उम्मीदवार के तौर देखा जा रहा था कि पार्टी अब महावीर रांका को पूर्व से अपना उम्मीदवार बनायेगी लेकिन पार्टी के आलाकामन के लिए सिद्वी बाईसा को टिकट नहीं देने का कोई आधार नहीं कि वे तीन बार एक ही जगह से जीत कर विधानसभा पहुंची है। लेकिन रांका ने कोरोना काल व अन्य सामाजिक कार्य में पार्टी के साथ कंधे से कंधा मिलाकर चला लेकिन आलाकामना सिद्वी कुमारी के टिकट को लेकर ज्यादा विरोध के स्वर नहीं थे। जब टिकट वितरण हो गये उसके बाद महावीर रांका ने पार्टी हाई कमान को अवगत कराया कि आप पूर्व सीट पर पुर्वनुमान करों इसको लेकर बातचीत हो भी रही थी लेकिन गुरुवार को भाजपा प्रदेश प्रभारी अरुण सिंह ने अपने बयान में कहा कि पार्टी किसी भी हालत में अपना प्रत्याशी नहीं बदलेगी जो पार्टी ने जिसे प्रत्याशी बनाया उसी के साथ मिलकर चुनाव मैदान में उतारों और पार्टी को जीत दिलाओं। अरुण सिंह के बयान के बाद महावीर रांका काफी निराश हुए। अब बड़ी बात यह हैकि क्या अब रांका चुनाव लड़ेेगे निर्दलीय या फिर पार्टी के उम्मीदवार के साथ मिलकर पार्टी को जीत दिलाओं।

Join Whatsapp 26