8वीं बोर्ड के परीक्षा परिणाम को लेकर आई बड़ी खबर - Khulasa Online 8वीं बोर्ड के परीक्षा परिणाम को लेकर आई बड़ी खबर - Khulasa Online

8वीं बोर्ड के परीक्षा परिणाम को लेकर आई बड़ी खबर

8वीं बोर्ड के परीक्षा परिणाम को लेकर आई बड़ी खबर
बीकानेर। आठवीं बोर्ड परीक्षा परिणाम जारी करने की तैयारियां अंतिम चरण में है। परीक्षा की उत्तर पुस्तिकाओं का जांच कार्य पूर्ण हो गया है और परिणाम सूची भी तैयार कर ली गई है। इस परीक्षा में प्रदेश भर के करीब 12 लाख विद्यार्थी शामिल हुए थे। परीक्षा समाप्ति के बाद से ही पंजीयक ने उत्तर पुस्तिकाओं की जांच का काम शुरू करवा दिया था। ऐसे में जांच कार्य समय पर पूरा हो गया है। परीक्षा परिणाम जारी होने के साथ ही मूल्यांकन शुरू कर दिया था। इस वजह से एक माह में ही उत्तर पुस्तिकाओं का जांच कार्य पूर्ण हो गया था। जांच के लिए प्रदेश में 539 मूल्यांकन केन्द्र बनाए गए थे। इन सभी केन्द्रों पर नियमित रूप से उत्तर पुस्तिकाओं की जांच चल रही थी। अब परीक्षा परिणाम बीस मई तक जारी होने की संभावना है।
गत शिक्षा सत्र में आठवीं बोर्ड परीक्षा परिणाम 17 मई को जारी किया गया था। उधर, पांचवीं बोर्ड परीक्षा की उत्तर पुस्तिकाओं का जांच कार्य चल रहा है। इस परीक्षा में 14 लाख विद्यार्थी शामिल हुए थे। अभी तक दो लाख विद्यार्थियों की बुकलेट की जांच पूरी हो चुकी है।

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26