बड़ी खबर: प्रदेश में रजिस्ट्री कराने का टाइम घटाकर, 30 मिनट तक करने की तैयारी

बड़ी खबर: प्रदेश में रजिस्ट्री कराने का टाइम घटाकर, 30 मिनट तक करने की तैयारी

अजमेर। राज्य में मॉडल पासपोर्ट ऑफिस की तर्ज पर जल्द ही 10 मॉडल उप पंजीयक कार्यालय खोले जाएंगे। इनमें कामकाज पूरी तरह बदला हुआ नजर आएगा। इन कार्यालयों में 30 मिनट में दस्तावेज की रजिस्ट्री होगी। वर्तमान में दस्तावेज की रजिस्ट्री करवाने में डेढ़ से दो घंटे लगते हैं। हेल्प डेस्क की सुविधा भी मिलेगी। रजिस्ट्री कराने से पहले विभाग की ओर से टोकन दिया जाएगा। हेल्प डेस्क के जरिए बिना डीडराइटर व वकील के भी डीड डॉक्युमेंट तैयार करवाए जा सकेंगे।
डॉक्युमेंट पहले ही वेरीफाई हो जाएगा, इससे वेरिफिकेशन में लगने वाला टाइम घटेगा। शनिवार व रविवार को भी पंजीयन कार्यालय खोलने की संभावना है। सरकारी कार्मिकों को रोटेशन में लगाया जाएगा। इससे सुविधा अनुसार रजिस्ट्री किसी भी दिन कराई जा सकेगी। रजिस्टर्ड दस्तावेज हाथों-हाथ मिलने की भी उम्मीद है। कई पंजीयन सॉफ्टवेयर में भी बदलाव होगा। सर्वर की क्षमता बढ़ाई जाएगी। अलग-अलग विभागों से डाटा लेकर लीगल प्रावधानों के तहत सिस्टम के गैप व खामियों को बंद किया जाएगा। यदि कोई गलत या कम स्टाम्प ड्यूटी दे रहा है तो ऑटोमेटिक पता चल जाएगा। रिकॉर्ड फीडिंग बेहतर होगी। रजिस्ट्री होगी या नहीं, यह स्पष्ट बता दिया जाएगा। मॉडल उप पंजीयक कार्यालय खोलने के लिए राज्य सरकार ने छत्तीसगढ़, तेलंगाना, पश्चिम बंगाल, पंजाब, महाराष्ट्र में चल रही व्यवस्था का अध्ययन करवाया था। यह व्यवस्था इन राज्यों में लागू है।
यहां खोले जाएंगे मॉडल उप पंजीयक कार्यालय
प्रथम चरण में जयपुर, जोधपुर, भरतपुर, अजमेर, उदयपुर, बीकानेर, सीकर, कोटा, बाड़मेर व भिवाड़ी में मॉडल उप पंजीयक कार्यालय खोले जाएंगे। मॉडल उप पंजीयक कार्यालयों की बिल्डिंग नई होगी। हेल्प करने के लिए डेस्क होगी। डीड लिखने की सुविधा मलेगी। 40 रजिस्ट्री पर एक हेल्प डेस्क काउंटर होगा। भीड़ बढऩे पर हेल्प डेस्क काउंटर बढ़ाया जाएगा। कंप्यूटर, ऑपरेटर, स्केनर, कैमरा सब निजी कंपनी का होगा।
पंजीयन विभाग में निजीकरण की आहट
मॉडल पंजीयन पंजीयन कार्यालयों में एजेंसी के जरिए निजी कर्मचारियों को लगाने को एक तरह से पंजीयन एंव मुद्रांक विभाग के निजीकरण के तौर पर देखा जा रहा है। डीड राइटरों और वकीलों पर भी इसका असर पड़ेगा।राज्य में पंजीयनि विभाग के 113 कार्यालय एवं अजमेर में मुख्यालय है। इनमें करीब 1500 कर्मचारी अधिकारी कार्यरत हैं। मॉडल पंजीयन कार्यालय में एक सरकारी बाबू और एक अधिकारी से ही जमीनों की रजिस्ट्री व अन्य काम हो जाएंगे।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |