बडी खबर: राजस्थान का पूर्ण बजट इस दिन होगा पारित - Khulasa Online

बडी खबर: राजस्थान का पूर्ण बजट इस दिन होगा पारित

बडी खबर: राजस्थान का पूर्ण बजट इस दिन होगा पारित

जयपुर। राजस्थान विधानसभा का सत्र 3 जुलाई से शुरू होगा। राजस्थान का बजट कब पेश होगा? तो इसके जवाब है कि प्रदेश सरकार का बजट दस जुलाई को पेश होगा। उप मुख्यमंत्री दिया कुमारी ने शनिवार को इसके संकेत दिए। उन्होंने भाजपा कार्यालय में कहा कि बजट हर वर्ग के हित का होगा। काफी लम्बे समय बाद यह देखने को मिलेगा कि इस बार का बजट केन्द्र सरकार के बजट से पहले ही आ रहा है। उप मुख्यमंत्री दिया कुमारी ने कहा कि डबल इंजन की सरकार बनी है, उम्मीद पर खरा उतरने की पूरी कोशिश करेंगे। हमारे सीएम भजनलाल ने बड़ी—बड़ी घोषणाएं की है, उसे पूरा करने की कोशिश करेंगे। बजट में बहुत अच्छा काम हो रहा है।
वित्तीय अनुमानों के आधार पर बजट 10 जुलाई को ही पेश होगा
अक्सर हर बार केन्द्र सरकार का बजट पहले आता है और राज्य की सरकारें बाद में बजट पेश करती हैं। सूत्रों के अनुसार केन्द्र सरकार को बजट पास करवाने में ज्यादा समय नहीं लगता, जबकि राजस्थान सरकार को बजट पास करने के लिए कम से कम 12 से 14 दिन चाहिए। राज्य सरकार को 31 जुलाई तक बजट पास करवाना है। ऐसे में वित्तीय अनुमानों के आधार पर बजट दस जुलाई को ही पेश कर दिया जाएगा।
राजस्थान 16वीं विधानसभा का दूसरा सत्र 3 जुलाई से
राजस्थान की नई भजनलाल सरकार का यह पहला पूर्ण बजट 10 जुलाई को पेश होने जा रहा है। इसके लिए 3 जुलाई को सरकार ने विधानसभा सत्र बुलाने की मंजूरी राज्यपाल कलराज मिश्र से ले ली है। यह राजस्थान के 16वीं विधानसभा का दूसरा सत्र होगा। इससे पहले जनवरी में सरकार अंतरिम बजट पेश करने के लिए सत्र लाई थी। लेकिन अब यह पूर्ण बजट होगा, जिसमें सरकार बड़ी घोषणाएं कर सकेगी।

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26