
बडी खबर: आ गया राजस्थान का एग्जिट पोल सामने, ये पार्टी बना रही है सरकार






बीकानेर। सभी राज्य के चुनाव खत्म होते ही एग्जिट पोल सामने आ गया है जिसमें अब तक सामने आया तो अब भाजपा बढत की ओर जा रहा है। कांग्रेस पार्टी को बहुत ज्यादा नुकसान होता जा रहा है। अब तक एग्जिट पोल में 75 सीटों का विशेषण् सामने आया तो उसमें भाजपा को करीब 57 सीटों आते दिख रहा है तो कांग्रेस को 18 सीटे ही आ रही है।


