
बड़ी खबर : नोखा के एक्सईएन के घर पर छापेमारी, लाखों रूपए व जेवर मिले






खुलासा न्यूज़, बीकानेर। कोर्ट के आदेश मिलने के बाद आज यानि गुरुवार को एसीबी बीकानेर ने सार्वजनिक निर्माण विभाग नोखा के एक्सईएन संजय चौधरी के घर पर छापेमारी की। एसीबी एएसपी रजनीश पूनिया ने बताया कि एक्सईएन संजय चौधरी के यहां से 7.60 लाख रूपए की नकदी मिली है। इसके अतिरिक्त 55 ग्राम सोना जिसकी कीमत करीब 313000 रूपए है व चार सौ अस्सी ग्राम चांदी बरामद हुई है। संजय चौधरी के इस मकान से जयनारायण व्यास कॉलोनी स्थित हाउस नंबर 2 डी 98, लक्ष्मीनारायण विहार के प्लॉट नंबर सी-2 व सी-3 के कागजात मिले हैं। 3 जयश्री वाटिका झालामंड जोधपुर में भी प्रोपर्टी सामने आई है। यहां के प्लॉट के कागजात एस ओ रविन्द्र की माता के नाम से मिले हैं।


