Gold Silver

बडी खबर पंजाब अब 65 दिन करेगा नहरबंदी, 26 मार्च से बंद होगी नहर

बीकानेर। नहरबंदी का आधिकारिक शेड्यूल जारी हो गया। पंजाब ने 70 की जगह 65 दिन की नहरबंदी करने का निर्णय लिया, लेकिन राजस्थान 60 दिन की चाहता है। इसके लिए पंजाब को पत्र लिखा गया है। अगर पंजाब नहीं मानता तो 29 की जगह 26 मार्च से नहरबंदी होगी। 20 मार्च को सिंचाई का पानी बंद होने के बाद छह दिन सिर्फ पीने के जलस्रोत लबालब किए जाएंगे। राहत की बात ये है कि इस साल पानी की कमी नहीं है। पौंग डेम में अभी भी 1338 फीट पानी है।
पूर्व में नहरबंदी 29 मार्च से बताई गई थी, लेकिन पंजाब सरकार ने जो नोटिफिकेशन जारी किया उस लिहाज से 26 मार्च से नहरबंदी होगी। राहत की बात ये भी है कि 70 की जगह 65 दिन की नहरबंदी होगी। यानी 26 मार्च से 27 या 28 अप्रैल तक लगातार पीने का पानी मिलेगा, लेकिन 27-28 अप्रैल से 29 मई तक पानी पूरी तरह बंद रहेगा। अच्छी बात ये भी है कि इस बार पीने के पानी की कमी डैम में नहीं है। पौंग डेम का जलस्तर 1338 फीट है। हालांकि राजस्थान ने अपने हिस्से का पानी ज्यादातर उपयोग में ले लिया है।
बावजूद इसके डैम में पानी है। इसलिए राजस्थान पीने के लिए पंजाब से पानी लाएगा क्योंकि जुलाई में फिर मानसून आ जाएगा। वैसे 1290 से 1295 फीट तक डैम से पानी ले सकते हैं। इसलिए पीने के पानी की दिक्कत नहीं होगी। इंजीनियर्स को प्रयास इस बात के करने हैं कि पूर्ण नहरबंदी के 32 से 33 दिन में एक बार बीच में जलाशयों को पानी दिया जाए। इसके लिए उन्हें नहर में पानी जमा करके रखना होगा। क्योंकि इस साल आरडी 243 से 415 के पास भी री लाइनिंग का काम करना है। इसलिए वहां पानी जमा नहीं हो सकता।
20 मार्च तक सिंचाई का पानी मिलेगा। क्योंकि पानी भी पर्याप्त था और रबी में गेहूं की फसलों पकने के लिए मार्च तक पानी की जरूरत होती है। किसानों का दबाव भी था इसलिए नहर प्रशासन ने 21 मार्च तक पानी देने का निर्णय किया है, लेकिन पिछले सात 7 मार्च को ही सिंचाई का पानी बंद कर दिया गया था। ऊपर से पंजाब में एक कट भी हो गया था जिसकी वजह से नहरबंदी से ठीक पहले जो जलस्रोत लबालब होने चाहिए थे वो नहीं हो पाए थे।

Join Whatsapp 26