Gold Silver

बड़ी खबर: घर में बेच रहे थे बछड़े का मांस पुलिस ने दो को किया राउंडअप, दो हुए फरार

श्रीगंगानगर ( जैतसर )। जिले के जैतसर इलाके के गांव सरदारगढ़ में रविवार को पुलिस ने एक घर में दबिश देकर दो लोगों को बछड़े का मांस बेचते राउंडअप कर लिया। इस संबंध में पुलिस को जीव रक्षा बिश्नोई सभा और गोरक्षा दल ने सूचना दी थी। दल की सूचना पर पुलिस दल ने जाल बिछाया और सूचना को तस्दीक किया गया। सत्यापन होने पर कार्रवाई की गई।
जीव रक्षा बिश्नोई सभा ने दिया परिवाद
जीव रक्षा बिश्नोई सभा और गोरक्षा दल के सदस्यों ने रविवार को पुलिस को सूचना दी कि गांव सरदारगढ़ में कुछ लोग गाय का मांस बेच रहे हैं। इस पर पुलिस ने तत्काल कार्रवाई शुरू की। सीआई मदन बिश्नोई मौके पर पहुंचे तो एक घर में चार लोग मांस बेचते मिले।
इन लोगों में से दो को धर दबोचा जबकि दो अन्य फरार हो गए। दोनों आरोपियों को राउंडअप किया गया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार पुलिस को जानकारी मिली की गांव सरदारगढ में कुछ लोगों ने बछड़े को काटा व काटने के बाद गांव के लोगों को मास बेच रहे हैं। पुलिस थाना के सीआई मदन बिश्नोई मौके पर पहुंचे व आरोपियों के घर दबिश दी। दो आरोपी पुलिस को देखकर फरार हो गए व पुलिस ने दो को राउंड अप कर लिया।
आरोपियों को लेकर थाने पहुंची पुलिस
पुलिस दोनों आरोपियों को लेकर थााने पहुंची। उनसे अन्य आरोपियों की जानकारी ली जा रही है। जीव रक्षा बिश्नोई सभा के सदस्यों ने पुलिस थाना में पहुंच कर आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज करने के लिए लिए परिवाद दिया है। जिस पर प्राथमिकी दर्ज की जा रही है।
पशुपालन विभाग के दल से करवाई जांच
पुलिस ने मौके पर पहुंचकर आरोपियों को राउंड अप करने के साथ ही पशुपालन विभाग की टीम को मौके पर बुलवाया तथा इस मांस की जांच करवाई है। विभाग ने मौके से जरूरी जानकारियां एकत्र कर ली है।

Join Whatsapp 26