
बडी खबर: पुलिस स्टाफ की गाड़ी आई बाढ़ की चपेट में, गाड़ी में थानाधिकारी मौजद, बाल बाल बचे पुलिसकर्मी, देखे वीडियों






बीकानेर। बीकानेर में बारिश ने जमकर मचाया है ताडंव ग्रामीणों इलाकों में पानी पानी हो गया है। प्रशासन पूरी तरह अलर्ट मोड पर काम कर रहा है। अगर देखा जाये तो नाल, गिरीधी, गिराछर, कोलायत, बज्जू सहित कई ऐसे गांव है जहां जमकर बारिश होने से सडक़ों पर तीन से चार फुट पानी पड़ा है। वहीं बज्जू से निकलने वाली नदी ने अपना रुद्र रुप दिखा रही है। पानी बहाव इतनातेज है कि आज सुबह ही एक किशोर जब पानी के तेज बहाव को देख रहा था तभी पीछे से अचानक पानी का तेज बहाव आया उसमें बह गया जिससे उसकी मौत हो गई। थोड़ी देर में ही बज्जूथानाधिकारी अपने स्टाफ के साथ बाढ़ ग्रस्त इलाके में जानकारी लेने जा रहे थे तभी उनकी गाड़ी बाढ़ की चपेट में आ गई जिससे सभी पुलिसकर्मी सकते में आ गये और पानी का बहाव इतनातेज की बहा कर अपने साथ ले जाये लेकिन ग्रामीणों ने तुरंत तत्परता दिखाते हुए सभी पुलिसकर्मियों को पानी के तेज बहाव से बाहर निकाला। बताया जा रहा है नदी के पानी का तेज बहाव होनेके कारण पुलिस की गाड़ी अनियंत्रित हो गई थी इसलिए पानी की चपेट में आ गई। जब गाड़ी बाढ़ के पानी के चपेट में आई उस समय थानाधिकारी व स्टाफ मौजूद था।


