बड़ी खबर: पुलिस ने आखिर में मोटरसाइकिलों की चोर गैंग को पकड़ा, भारी मात्रा में वाहन बरामद

बड़ी खबर: पुलिस ने आखिर में मोटरसाइकिलों की चोर गैंग को पकड़ा, भारी मात्रा में वाहन बरामद

बीकानेर। पिछले लंबे समय शहर व उसके आस पास गांवों से मोटरसाइकिल सहित वाहन चोर चोरी कर रहे थे। इसको लेकर बीकानेर सहित पूरा पुलिस महकमा परेशान था कि आखिर इनको पकड़े कैसे। बाईक चोरों ने पुलिस एवं जनता की नाक में दम कर रखा था। पुलिस लगातार प्रयासरत रही एवं कई दिनों के प्रयासों के बाद श्रीडूंगरगढ़ पुलिस को सफलता मिली है व पुलिस ने दस बाईकों सहित दो चोरों को गिरफ्तार किया है। थानाधिकारी अशोक विश्नोई ने बताया कि इन दस बाईकों में से 4 बाईकें श्रीडूंगरगढ़ क्षेत्र की पकड़ी गई है एवं अन्य में दो छापर थाना क्षेत्र की एवं अन्य चार बाईकें आस पास के क्षेत्र से चोरी की गई थी। चोर सरदारशहर के गांव रूपलीसर निवासी लालचंद पुत्र पुर्णाराम प्रजापत व सुनील पुत्र फरसाराम जाट निवासी मेहरासर उपाध्याय को श्रीडूंगरगढ़ थाने में गिरफ्तार कर लिया गया है एवं इनके अलावा गैंग के दो जने जेल में है जिन्हें प्रोडेक्शन वांरट पर लिया जाएगा। इन बाईकों में से श्रीडूंगरगढ़ में चोरी हुई एक बुलेट बाईक बिग्गाबास में घर के आगे से, दूसरी बुलेट जीम के आगे से एवं एक पल्सर भी बरामद हो गई है।
ये रहे टीम में शामिल, दिलाया श्रीडूंगरगढ़ पुलिस को गौरव।
चोरों की धरपकड़ में श्रीडूंगरगढ़ सीओ गोमाराम चौधरी के निर्देशन में एवं श्रीडूंगरगढ़ थानाधिकारी अशोक विश्नोई की अगुवाई में विशेष टीमें गठीत की गई। टीम में शामिल हैडकांस्टेबल सुरेश कुमार गुर्जर, कांस्टेबल गोरखाराम जाट, नरेन्द्रसिंह, राजवीर ने क्षेत्र से चोरी हुई बाईकों के बारे में यहां से निकलने, सीसीटीवी कैमरों को खंगालने एवं सरदारशहर क्षेत्र के गांवों में अपने मुखबिरों की सहायता से चैनल बनाते हुए चोर लालचंद को धर लिया। इसके बाद आरोपी की निशानदेही से रोही में, पेट्रोल पंपों पर, खेतों में खड़ी की गई बाईकों को भी दस्तेयाब किया गया है। लालचंद से की गई पुछताछ में ही दस से अधिक अपराधियों की इस गैंग का खुलासा हुआ है।
पढऩे की उम्र में ही जल्दी पैसे कमाने की चाह में युवा अपराध के जाल में फंस रहे है। श्रीडूंगरगढ़ थाने में पकड़े गए चोरों में एक की उम्र तो गत 1 जनवरी को ही 18 साल की हुई है एवं एक अन्य अभी नाबालिग ही है। इसके अलावा 1 अन्य की उम्र 19 साल है। पढऩे लिखने की उम्र में ये युवा हिस्ट्रीशीटरों के चंगुल में फंस गए है एवं पकड़ी गई गैंग में दस से ज्यादा अपराधी शामिल है। इस गैंग के दो सदस्य श्रीडूंगरगढ़ थाने में गिरफ्तार है एवं एक बाल अपचारी अभी बाल सुधार केन्द्र में बंद है, एक अन्य बीकानेर जेल में बंद है। इन दोनो को भी प्रोडेक्शन वारंट पुछताछ के लिए श्रीडूंगरगढ़ थाने लाया जाएगा। इस गैंग के सदस्य सरदारशहर में हुई पिकअप लूट में भी शामिल रहे एवं अभी फरार चल रहे है।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |