बडी खबर: पुलिस ने लॉरेंस बिश्नोई गैंग के बदमाश सुक्खा को दबोचा, बीकानेर के कपड़े व्यापारी से मांगी रंगदारी

बडी खबर: पुलिस ने लॉरेंस बिश्नोई गैंग के बदमाश सुक्खा को दबोचा, बीकानेर के कपड़े व्यापारी से मांगी रंगदारी

बीकानेर। एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स की टीम ने बीकानेर के कपड़ा व्यापारी का अपहरण कर बीस लाख की रंगदारी वसूलने के मामले में फरार चल रहे लॉरेंस विश्नोई व रोहित गोदारा गैंग के सक्रिय सदस्य को दबोच लिया। पकड़ा गया आरोपी रामचन्द्र डूडी उर्फ सुखदेव उर्फ सुक्खा बीकानेर का रहने वाला है। पुलिस ने उसे जयपुर के करधनी थाना इलाके से डिटेन कर कालवाड़ थाना पुलिस को सौंप दिया।
एजीटीएफ के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विद्या प्रकाश ने बताया कि फिरौती मामले में वांछित चल रहे रामचंद्र डूडी के बारे में सूचना मिली कि वह जयपुर में किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने की फिराक में है। इस पर टीम ने करधनी थाना इलाके में 206 बीघा के पास आरोपी को पकड़ लिया। रामचंद्र डूडी के खिलाफ आम्र्स एक्ट, मारपीट, लूटपाट के तीन प्रकरण दर्ज हैं। पुलिस अब यह पता लगा रही है कि वह वारदात करने कहां आया था।
कार पर किया था फायर
बीकानेर जिले के गंगाशहर निवासी कपड़ा व्यापारी विकास शर्मा अप्रेल 2022 में प्रॉपर्टी कारोबार करने जयपुर आया था। एक दिन वह अपने दो दोस्तों के साथ घूम कर लौट रहा था। कालवाड़ रोड सुशांत सिटी के पास एक एसयूवी में सवार शिव भुलेरी, सचिन हरियाणा, कपिल शर्मा, दाना राम व अन्य ने उसकी कार पर फायर किया। डर कर तीनों नीचे उतरकर भागने लगे। विकास के दोनों दोस्त किसी घर में छुप गए, लेकिन विकास बदमाशों के हत्थे चढ़ गया।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |