
बडी खबरः रीट नकल प्रकरण का मास्टर माइंड कालेर को पुलिस ने दबोचा





बीकानेर। बीकानेर पटवार भर्ती 2021 नकल प्रकरण का मास्टर माइंड पौरव कालेर को पुलिस ने दबोचा।
इनामी अपराधी को डीएसटी ने जोधपुर से किया दस्तयाब। गंगाशहर व जेएनवीसी पुलिस थाने में दर्ज था प्रकरण । पुलिस कर रही गहनता पूछताछ। प्रकरण से जुड़े सही चेन का होगा खुलासा
आईपीएस अमित कुमार के निर्देशन में हो रही है कार्रवाई। पौरव कालेर को पकड़ने में स्पेशल टीम के हैडकांस्टेबल दीपक यादव की रही अहम भूमिका।


✕
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |