
बड़ी खबर : राजस्थान के मरीजों को इस राज्य में भी मिलेगा फ्री इलाज, कल से आयुष्मान कार्ड से हो सकेगा कैशलेस ट्रीटमेंट




बड़ी खबर : राजस्थान के मरीजों को इस राज्य में भी मिलेगा फ्री इलाज, कल से आयुष्मान कार्ड से हो सकेगा कैशलेस ट्रीटमेंट
उदयपुर। राजस्थान के हजारों मरीजों के लिए राहत की खबर है। अब गुजरात के अस्पतालों में भी राजस्थान के मरीजों को फ्री इलाज का फायदा मिलेगा।
गुजरात के अधिकृत अस्पतालों में मुख्यमंत्री आयुष्मान आरोग्य योजना (MAAY) में रजिस्टर्ड लोगों को कैशलेस इलाज की सुविधा मिलेगी।
इससे विशेष रूप से कैंसर, किडनी, हार्ट डिजीज जैसे गंभीर रोगों से पीड़ित मरीजों को बड़ा फायदा मिलेगा, जिन्हें गुजरात में इलाज के दौरान आर्थिक कठिनाइयों का सामना करना पड़ता था। योजना के तहत पंजीकृत लोगों को 25 लाख तक का कवरेज दिया जाता है।
दरअसल, उदयपुर सांसद डॉ. मन्नालाल रावत ने सीएम भजनलाल शर्मा को 20 नवंबर को लेटर लिखा था। सांसद ने इसमें लिखा था कि राज्य के आयुष्मान कार्ड धारकों को गुजरात में फ्री इलाज की सुविधा मिलनी चाहिए। इस पर सीएम ने 12 दिसंबर को मंजूरी दे दी।
सीएम की मंजूरी के बाद सरकार ने ‘आउटबाउंड पोर्टेबिलिटी’ लागू करने का निर्णय लिया है। इसके चलते 15 दिसंबर से राजस्थान के मरीज गुजरात में आयुष्मान कार्ड से कैशलेस इलाज करवा सकेंगे।




