
बड़ी खबर: चायल के घर फायरिंग के मामले में नरेन्द्र भवन के पास एक जने को पकड़ा





बड़ी खबर: चायल के घर फायरिंग के मामले में नरेन्द्र भवन के पास एक जने को पकड़ा
बीकानेर। बीकानेर शहर में दो दिन पहले सुखदेव चायल के घर पर दो अज्ञात लोगों ने सुबह चार बजे 7 राउण्ड फायरिंग कर दहशत फैलाई थी। इसको लेकर पुलिस लगातार दबिश देकर उनको पकडऩे के प्रयास कर रही है। इस मामले को लेकर पुलिस ने फायरिंग मामले में पुलिस ने शिव सिंह भलूरी को लिया हिरासत में, अचानक करणीनगर में नरेन्द्र भवन के पास पहुंचकर शिव सिंह भलूरी को पुलिस ने दबोचा, मामले में गहनता से की जा रही है पूछताछ, मामले में संदिग्ध शिव सिंह से पुलिस वारदात के पूरे नेटवर्क का पता लगाने में जुटी, शिव सिंह पर फायरिंग से पहले फोन पर धमकी देकर फिरौती का आरोप, पुलिस पूछताछ में फायरिंग का गैंगस्टर रोहित गोदारा व हरि बॉक्सर से कनेक्शन की कर रही पड़ताल, वारदात के बाद सोशल मीडिया पर पोस्ट कर हरि बॉक्सर द्वारा ली गई थी फायरिंग की जिम्मेदारी, हांलाकि रोहित गोदारा की एंटी गैंग मानी जाती है हरि बॉक्सर गैंग, बीकानेर पुलिस मामले की हर एंगल से कर रही जांच-पड़ताल.

