Gold Silver

बीकानेर से इस वक़्त की बड़ी खबर/ उर्मूल डेयरी अध्यक्ष चौधरी को किया बर्खास्त

खुलासा न्यूज़ , बीकानेर । बीकानेर से इस वक़्त की बड़ी खबर सामने आई है । उर्मूल डेयरी अध्यक्ष चौधरी को बर्खास्त किया गया है । पता चला है की डेयरी अध्यक्ष झूठे शपथ पत्र में बर्खास्त किया गया है । अध्यक्ष ने संशोधित नियम में संतान की गलत जानकारी दी थी । तीन संतान होने के बावजूद भी दो संतान की झूठी जानकारी दी ।

पता चला है की अध्यक्ष ने अपनी एक बेटी को ही खुद के साले की पुत्री बताया । सहकारी सोसायटी ने किया नोपाराराम को बर्खास्त किया है । बता दें कि नोपाराम बीकानेर डेयरी उर्मुल के अध्यक्ष थे ।

Join Whatsapp 26