Gold Silver

बीकानेर से इस वक्त की बड़ी खबर: कल से 9 जिलों में पूर्ण नहरबंदी

बीकानेर। गर्मी के आते ही पानी की समस्या ऐसी भी आ जाती है वहीं दूसरी तरफ नहरबंदी के आदेशों ने प्रदेश के 9 जिलों में रहने वाले लोगों को नीद उड़ गई है क्योकि एक तरफ गर्मी की सितम और दूसरी तरफ पानी का नहीं आना बहुत मुशिकल काम है। इसको लेकर बीकोनर पीएचडी के अधिकारियों ने पूरी तरह से तैयारी कर ली है। बीकानेर में सवा लाख घरों में एक दिन छोडक़र एक दिन पीने का पानी आयेगा। एक महिने के लिए पूर्ण नहरबंदी के साथ ग्रामीण और शहरी इलाकों में होगी व्यवस्था लागू पिछले एक महिने ने चल रही है आंशिक नहरबंदी। जबकि पानी 18 दिन का है और आपूर्ति 37 दिन सप्लाई करनी है यह एक बड़ी चुनौती है।

Join Whatsapp 26