
सियासत की बड़ी खबर / 5 दिसंबर को होगा सरदारशहर विधानसभा उपचुनाव, 8 दिसंबर को आएंगे चुनाव नतीजे






खुलासा न्यूज़ , बीकानेर । निर्वाचन आयोग ने राजस्थान समेत देश के 5 राज्यों में खाली पड़ी 5 विधानसभा सीटों और एक लोकसभा सीट पर उपचुनाव का शेड्यूल जारी कर दिया है। प्रदेश में चूरू जिले की सरदारशहर सीट के लिए वोटिंग 5 दिसंबर को होगी जबकि हिमाचल प्रदेश और गुजरात विधानसभा चुनाव के साथ ही 8 दिसंबर को मतगणना की जाएगी।
उसी दिन रिजल्ट भी आ जाएगा। आयोग से जारी शेड्यूल के मुताबिक उड़ीसा, राजस्थान, बिहार, छत्तीसगढ़ और उत्तर प्रदेश की 5 विधानसभा सीटों, जबकि उत्तर प्रदेश की मैनपुरी लोकसभा सीट पर उपचुनाव कराए जाएंगे।
राजस्थान में चूरू जिले की सरदार शहर सीट पूर्व विधायक भंवर लाल शर्मा के निधन के बाद खाली हो गई थी। कांग्रेस के सिंबल पर जीतकर आए विधायक भंवर लाल शर्मा लम्बे समय से बीमारी से जूझ रहे थे। इनका पिछले महीने 9 अक्टूबर को निधन हो गया था।
बता दें कि इससे पहले बीकानेर संभाग में सुजानगढ़ उपचुनाव में कांग्रेस ने अच्छे मतो से जीत हासिल की थी ।


