Gold Silver

बडी खबर: अब राजस्थान के इन दो नेताओं का समय जा चुका है चेहरों से ऊब चुकी जनता

बडी खबर: अब राजस्थान के इन दो नेताओं का समय जा चुका है चेहरों से ऊब चुकी जनता
्रजयपुर। राजस्थान के हनुमानगढ़ के संगरिया विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस विधायक अभिमन्यु पूनिया ने पूर्व सीएम अशोक गहलोत और वसुंधरा राजे को लेकर बड़ा बयान दिया है। राजस्थान यूथ कांग्रेस के अध्यक्ष अभिमन्यु पूनिया ने प्रदेश में नए चेहरे के तौर पर सचिन पायलट को मौका देने की बात कहते हुए कहा कि अब वसुंधरा राजे और अशोक गहलोत का समय जा चुका है। इससे पहले विधायक पूनिया ने पेपर लीक के मुद्दे पर भी अशोक गहलोत पर निशाना साधा था।
गहलोत तीन बार रह चुके सीएम
प्रदेश कांग्रेस यूथ अध्यक्ष और विधायक अभिमन्यु पूनिया ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि च्अशोक गहलोत तीन बार मुख्यमंत्री रह चुके है। उनका कार्यकाल, उनके कार्य करने की नीति राजस्थान की जनता ने देख ली है और राजस्थान की जनता नया चेहरा चाहती है। लगातार पांच साल एक सरकार रहना और पांच साल रिपीट नहीं होना कहीं न कहीं कांग्रेस की ये परिस्थितियां है। अगर ये बंद करना है तो नौजवान चेहरे को मौका देना पड़ेगा।ज्
च्पायलट ने जहां प्रचार किया वहां जीतेज्
उन्होंने आगे कहा कि च्निश्चित तौर पर सचिन पायलट जी का नेतृत्व राजस्थान देख चुका है। देश की अधिकांश सीटों पर जहां इन्होंने प्रचार किया, वहां हम चुनाव जीतकर आए है। आप जयपुर ग्रामीण की सीट देखो। जीत हुई सीटें हराने का काम सरकार ने किया। जहां से 11 सांसद जीतकर आए है, अधिकतर सांसद कहां से जीतकर आए है। ऐसा परिस्थितियां की प्रदेश का आमजन, हर वर्ग इस समय सचिन पायलट को चाहते है।ज्
यह भी पढ़ें
राजस्थान में पहली बार मुफ्त गेहूं के बदले मिलेगा 5 किलो बाजरा, भजनलाल सरकार की बड़ी सौगात
यह भी पढ़ें
राजस्थान में एक दुकान ऐसी भी जहां लगाई जाती थी च्सरकारी नौकरीज्, 15 लाख में थानेदार, 9 लाख में पटवारी
च्गहलोत और वसुंधरा का समय गया
विधायक पूनिया ने कहा कि च्अशोक गहलोत और वसुंधरा राजे का समय जा चुका है। आने वाला समय नए लोगों का है। जिस प्रकार से राजस्थान में सरकार बनी है। वसुंधरा राजे को दरकिनार किया गया। आम जनता दोनों के चेहरों से ऊब चुके थे और लोग राजस्थान के अंदर नया चेहरा चाहते थे।ज्
पेपर लीक पर गहलोत को घेरा
इससे पहले कांग्रेस विधायक अभिमन्यु पूनिया ने पेपर लीक मुद्दे को लेकर अशोक गहलोत पर निशाना साधा। उन्होंने कहा था कि पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने पेपर लीक में सख्त कार्रवाई नहीं की तो जनता ने जवाब दे दिया। यही वजह है कि विधानसभा चुनाव में सबसे ज्यादा सीटे मारवाड़ में कांग्रेस हारी और लोकसभा में भी मारवाड़ में कांग्रेस कमजोर रही। जो अभ्यर्थी पेपर देता है उसे सब पता है की मुख्यमंत्री कौन है और क्रक्कस्ष्ट अध्यक्ष कौन है।

Join Whatsapp 26