Gold Silver

बड़ी खबर: आज रात जारी हो सकती है नई गाइडलाइन

राजस्थान सरकार कोरोना की नई गाइडलाइन आज रात जारी कर सकती है । इसमें पाबंदियों पर कुछ छूट मिल सकती है। प्रदेश भर के शहरी क्षेत्रों में 31 जनवरी या 1 फरवरी से 9 वीं से लेकर 12वीं तक के स्कूल के खुलने पर निर्णय हो सकता है। अभी 30 जनवरी तक के लिए शहरी क्षेत्रों के स्कूल बंद किए गए हैं। गृह विभाग ने नई गाइडलाइन का ड्राफ्ट तैयार कर लिया है।  बैठक में पाबंदियों में छूट देने को लेकर नई गाइडलाइन को मंजूरी दी जाएगी, उसके बाद कभी भी नई गाइडलाइन जारी की जा सकती है।

नई गाइडलाइन के ड्राफ्ट में 9 वीं से 12वीं तक के स्कूल खोलने का प्रस्ताव है। इसके अलावा संडे कर्फ्यू हटाने पर भी फैसला किया जा सकता है। ग्रामीण इलाकों से संडे कर्फ्यू पहले से हटाया जा चुका है। संडे कर्फ्यू में 14 कैटेगरी को पहले से ही छूट है। इसके साथ ही बाजार खोलने का समय एक घंटे बढ़ाया जा सकता है। फिलहाल रात 8 बजे तक बाजार बंद करने का प्रावधान है। इसे बढ़ाकर 9 बजे किया जा सकता है। गृह विभाग ने अपने ड्राफ्ट में तीनों छूट देने का प्रावधान किया है। मुख्यमंत्री के स्तर पर इनमें बदलाव भी हो सकते हैं।

Join Whatsapp 26