Gold Silver

बड़ी खबर – बीकानेर में दो युवकों का मर्डर, भारी पुलिस ज़ाब्ता तैनात

खुलासा न्यूज़ , बीकानेर । इस वक़्त बीकानेर से बड़ी खबर सामने आई है । बीछवाल थाना इलाक़े में दो युवकों की हत्या करने की खबर सामने आई है । घटना स्थल पर भारी पुलिस ज़ाब्ता तैनात है ।

पता चला है गिरधारी लाल लुहार व श्यामलाल का मर्डर हुआ है । मिली जानकारी के अनुसार गिरधारी लाल लुहार व श्यामलाल जो कि होली खेलने के लिए गए थे। इस दौरान दो अन्य व्यक्तियों ने धारदार हथियारों से गिरधारी लाल लुहार व श्यामलाल की हत्या कर दी । हत्या करने के बाद आरोपी मौक़े से फ़रार हो गए ।

सूचना मिलते ही बीछवाल पुलिस मौक़े पर पहुँची। आरोपियों की धरपकड़ के लिए प्रयास जारी है , पुलिस ने नाकेबंदी करवाई है ।

बीछवाल पुलिस इस मामले की जांच में जुट गई है। बीछवाल सहित कई थानों की पुलिस अब हत्या के आरोपियों की तलाश में जुट गई है। कई जगह दबिश भी दी जा रही है।

यह है पूरा घटनाक्रम

जानकारी मिली है कि बजरंग धोरे के पास रहने वाले गिरधारी लाल लुहार व श्यामलाल नामक अपने कुछ साथियों के साथ होली मनाने के लिये शोभासर गये थे। जहां रंग न लगाने की बात को लेकर अन्य युवकों से झगड़ा हो गया। विवाद बढऩे पर मारपीट के दौरान गिरधारी व श्यामलाल पर चाकुओं से हमले में इन दोनों की मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को पीबीएम स्थित मोर्चरी में रखवाया है।

Join Whatsapp 26