बड़ी खबर, बदमाशों ने पूर्व पार्षद के सिर में मारी गोली

बड़ी खबर, बदमाशों ने पूर्व पार्षद के सिर में मारी गोली

अजमेर। अजमेर जिले के पुष्कर में पुरानी रंजिश में पूर्व पार्षद सवाई सिंह और उनके दोस्त दिनेश तिवारी को गोली मारी गई। दिनेश तिवारी का इलाज चल रहा है, जबकि सवाई सिंह की मौत हो गई है।अजमेर के पुष्कर में पूर्व पार्षद व उसके दोस्त को सरेआम गोली मार दी गई। घायलों को स्थानीय हॉस्पिटल में ले जाया गया। अजमेर के जेएलएन हॉस्पिटल रेफर किया गया। पूर्व पार्षद सवाई सिंह (70) की हॉस्पिटल में मौत हो गई। वहीं, उनके दोस्त दिनेश तिवारी (68) का इलाज चल रहा है। दोनों ही अजमेर के पलटन बाजार के रहने वाले हैं। पूर्व पार्षद पर पुरानी रंजिश में फायरिंग की बात सामने आ रहीहै।जानकारी के अनुसार, शनिवार दोपहर करीब 1.45 बजे पूर्व पार्षद सवाई सिंह व उनके दोस्त दिनेश तिवारी पुष्कर के बांसेली गांव स्थित युवराज फोर्ट रिसॉर्ट में बैठे थे। इस बीच दो बदमाश वहां पहुंचे और फ

ायरिंग करने लगे।ग पूर्व पार्षद के सिर में गोली लगी है। उनके दोस्त के पेट पर गोली लगी है। फायरिंग के बाद दोनों आरोपी मौके से फरार हो गए। एक आरोपी को हिरासत में भी लिया गया है।पूर्व पार्षद की मौत की सूचना मिलने पर जेएलएन अस्पताल की मोच्र्युरी पर क्षेत्रीय नेता और परिवार के लोग पहुंचे। भीड़ को बढ़ता देख वहां बड़ी संख्या में पुलिस तैनात की गई है। सीओ छवि शर्मा, गंजथाना प्रभारी धर्मवीर सिंह, क्लॉक टावर थाना प्रभारी महावीर प्रसाद व लाइन का जाब्ता तैनात किया गया है।एसपी चुनाराम जाट, एडिशनल एसपी वैभव शर्मा, प्रशिक्षु आईपीएस सुमित मेहरड़ा सहित तमाम पुलिस के अधिकारी मोच्र्युरी पर मौजूद हैं।पुलिस ने घायल दिनेश तिवारी से घटना की जानकारी ली है।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |