बडी खबर: रसद विभाग ने कार्यवाही करते हुए 134 सिलेण्डर व रिफलिंग का सामान जब्त किया

बडी खबर: रसद विभाग ने कार्यवाही करते हुए 134 सिलेण्डर व रिफलिंग का सामान जब्त किया

बीकानेर। बीकानेर शहर के गंगाशहर थाना क्षेत्र में जिला रसद विभाग ने बड़ी कार्यवाही करते हुए अवैध सिलेण्डर रिफलिंग का सामान व सिलेण्डर जब्त किये है। विभाग के प्रवर्तन अधिकारी भंवर सिंह राठौड़ एवं प्रवर्तन निरीक्षक पवन सुथार ने इस कार्रवाई को अंजाम दिया। जानकारी के अनुसार सिने मैजिक के सामने वाली गली में श्रीकृष्णा बिल्डर्स दुकान के पास एक बाड़े में 122 घरेलू एवं 12 व्यवसायिक गैस सिलेण्डर जब्त किये गये है। साथ ही बाड़े से गैस रिफलिंग मशीन,वजन तोलने वाला कांटा भी बरामद हुए है। बताया जा रहा है कि जब यह छापेमारी हुई उस समय मौके पर मौजूद दिनेश कुमार कुम्हार से पूछताछ की तो वह संतोषजनक जबाब नहीं दे पाया। प्रवर्तन निरीक्षक के अनुसार मौके से भारत गैस के 116,14.2,19.2 किलो क्षमता वाले,एलपीजी सिलेण्डर,एचपीसीएल, आईओसीएल कंपनियों के 134 घरेलू व व्यवसायिक सिलेण्डर पाएं गये। जिन्हें जब्त कर रूद्र भारत कंपनी के सुपुर्द किया गया है। तथा यहां सिलेण्डर से भरी सफेद रंग की गाड़ी को गंगाशहर थाना पुलिस के हवाले कर दिया गया है। कार्रवाई के दौरान गंगाशहर थाना पुलिस के उपनिरीक्षक रणजीत सिंह,कांस्टेबल सीताराम व वाहन चालक बाबूलाल भी उपस्थित रहे।

Join Whatsapp
टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 87900 रेट , 22 कैरट 92900 चांदी 110000 |टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 87900 रेट , 22 कैरट 92900 चांदी 110000 |