
बड़ी खबर : कोटगेट पुलिस ने चार बदमाशों की खोली हिस्ट्रीशीट, पढि़ए पूरी खबर





खुलासा न्यूज़ बीकानेर। इस वक्त जिले के कोटगेट थाने से बड़ी ख़बर सामने आई है। कोटगेट पुलिस की ओर से आपराधिक प्रवृत्ति के लोगों पर नकेल कसने के लिए चार बदमाशों की हिस्ट्रीशीट खोली गई है। जिन चार बदमाशों की हिस्ट्रीशीट खोली है, उन पर कई मुकदमे दर्ज हैं। इसमें प्राण घातक हमला, लूट, लूट आदि के मामले शामिल हैं।
कोटगेट थानाधिकारी डीवाईएसपी धरम पूनिया के अनुसार मोचियों का मोहल्ला निवासी सतीश मोची पुत्र बन्नेसिंह मोची के खिलाफ कुल आठ मुकदमें दर्ज हैं। ये मुकदमें कोटगेट थाना, सदर थाना व जेएनवीसी थाना में दर्ज हैं। सतीश अभी जेल में हैं। वहीं छींपो का मोहल्ला निवासी रूपेंद्र सिंह उर्फ भैरूं सिंह के खिलाफ दस मुकदमें दर्ज है। ये मुकदमें कोटगेट, जेएनवीसी, बीछवाल व नयाशहर थाने में दर्ज हैं। पूनिया के अनुसार रूपेंद्र सिंह अभी फरार चल रहा है, पुलिस उसकी तलाश कर रही है।
तीसरी हिस्ट्रीशीट छींपों का मोहल्ला निवासी की है। इसके खिलाफ आठ मुकदमें दर्ज हैं। ये मुकदमें कोटगेट, नयाशहर, जेएनवीसी व कोतवाली थाने में दर्ज हैं। वहीं चौथी हिस्ट्रीशीट चौतीणा कुंआ निवासी मनोज पंवार पुत्र गंगाबिशन की खोली है। मनोज के खिलाफ कोटगेट, जेएनवीसी व सदर थाने में मिलाकर कुल 9 मुकदमें दर्ज है।

