
बड़ी खबर – टीचर्स के ट्रांसफर की जंबो लिस्ट जारी हो सकती है अगले सप्ताह






खुलासा न्यूज़ , बीकानेर । शिक्षा विभाग में ग्रेड सेकंड टीचर्स के ट्रांसफर की जंबो लिस्ट अगले एक सप्ताह में जारी हो जाएगी। ट्रांसफर्स के लिए शिक्षा विभाग ने प्रदेश के सभी डिप्टी डायरेक्टर्स को जयपुर में लग रहे केंप में तलब कर लिया है। वहीं लेक्चरर की लिस्ट जारी होने में अभी दो दिन का वक्त लग सकता है।
सभी डिप्टी डायरेक्टर को रिकार्ड के साथ जयपुर बुलाया गया है। शिक्षा निदेशालय के कार्यवाहक संयुक्त निदेशक अरविन्द व्यास पहले से जयपुर में है। अब डिप्टी डायरेक्टर्स के पहुंचने के साथ ही ग्रेड सेकंड की लिस्ट बननी शुरू हो जाएगी। उम्मीद की जा रही है कि सप्ताहभर में लिस्ट जारी हो जाएगी।


