बडी खबर: भारत इंग्लैंड से सेमीफाइनल में भिड़ेगा ग्रुप के आखिरी मैच में जिम्बाब्वे को 71 रन से हराया

बडी खबर: भारत इंग्लैंड से सेमीफाइनल में भिड़ेगा ग्रुप के आखिरी मैच में जिम्बाब्वे को 71 रन से हराया

मेलबर्न। टीम इंडिया ने टी-20 वल्र्ड कप के सेमीफाइनल में जगह बना ली है। आखिरी लीग मैच में भारत ने जिम्बाब्वे को 71 रन से हरा दिया। अब सेमीफाइनल में भारतीय टीम इंग्लैंड के खिलाफ 10 नवंबर को एडिलेड में खेलेगी।कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने का फैसला किया था। 20 ओवर में 5 विकेट खोकर भारत ने 186 रन बनाए। सूर्यकुमार यादव ने सबसे ज्यादा 25 बॉल में 61 रन बनाए। उनका स्ट्राइक रेट 244 का रहा। इस दौरान उन्होंने 6 चौके और 4 छक्के जड़े।वहीं, केएल राहुल ने भी ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए 35 बॉल में 51 रन बनाए। जिम्बाब्वे के लिए सबसे ज्यादा 2 विकेट शॉन विलियम्स ने लिए।टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा का फ्लॉप शो आज के मैच में भी जारी रहा। रोहित ने 13 बॉल का सामना किया और 15 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। वहीं, शानदार फॉर्म में चल रहे विराट कोहली भी सिर्फ 26 रन बना पाए। ऋषभ पंत भी प्लेइंग इलेवन में मिले मौके को भूना नहीं पाए और 5 बॉल में 3 रन बनाकर आउट हो गए।जवाब में टीम इंडिया को पहली सफलता पहले बॉल पर ही मिल गई। भुवनेश्वर कुमार ने वेस्ले मधेवेयरे को पहली बॉल पर ही आउट कर दिया। विराट कोहली ने शॉर्ट कवर पर एक शानदार कैच लपका। इसके बाद अर्शदीप सिंह ने रेजिस चकाबवा को 6 बॉल में 0 रन बनाने के बाद बोल्ड कर दिया। 16 ओवर के बाद स्कोर 106/8 है। हार्दिक पंड्या, भुवनेश्वर कुमार, अर्शदीप सिंह, आर. अश्विन को 1-1 सफलता मिली। वहीं, मोहम्मद शमी ने 2 विकेट झटके हैं।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |