बड़ी खबर: राजस्थान में गर्मी में तापमान 50 डिग्री तक जाएगा - Khulasa Online बड़ी खबर: राजस्थान में गर्मी में तापमान 50 डिग्री तक जाएगा - Khulasa Online

बड़ी खबर: राजस्थान में गर्मी में तापमान 50 डिग्री तक जाएगा

बीकानेर। अप्रैल ही गर्मी का रौद्र रूप दिखा चुका है। अब मई में भी भीषण गर्मी पड़ रही है। मई के पहले सप्ताह ने ही ऐसे तेवर दिखा दिए हैं। पूरा राजस्थान तंदूर सा तप रहा है। पिछले सालों में मई महीने में राजस्थान के चूरू और फलौदी का तापमान 50 डिग्री सेल्सियस का रिकार्ड भी तोड़ चुका है। इस महीने की शुरूआती पारी इतनी धमाकेदार रही है कि अंतिम दिनों तक कुछ जिलों में पारा 50 के पार होने की आशंका बन गई है।
पिछले एक सप्ताह के तापमान की ऑडिट करें तो सूरज का कहर साफ नजर आ रहा है। प्रदेश का एक भी जिला ऐसा नहीं है, जहां तापमान चालीस डिग्री सेल्सियस तक ना पहुंचा हो। वहीं, बांसवाड़ा 47.2 डिग्री सेल्सियस का आंकड़ा छू चुका है। सात में से छह दिन ऐसे रहे हैं जब बांसवाड़ा समूचे राजस्थान में सबसे गर्म रहा। बांसवाड़ा के अलावा बीकानेर, डूंगरपुर, नागौर, फलौदी, बाड़मेर, करौली और धौलपुर में गर्मी भीषण है। वहीं, अगले तीन दिन राजस्थान में हीटवेव को लेकर अलर्ट भी जारी किया गया है।
चित्तौडग़ढ़ में बढ़ा सर्वाधिक पारा
राजस्थान में वैसे तो गर्मी हर जिले में पहुंची है, लेकिन चित्तौडग़ढ़ में सामान्य से 5.6 डिग्री सेल्सियस ज्यादा पारा चढ़ा है। आठ मई को यहां 43.2 डिग्री सेल्सियस तापमान था, जबकि औसत पारा 37.4 डिग्री सेल्सियस ही है। इसी दिन राज्य के 9 जिलों में तापमान 45 डिग्री सेल्सियस से अधिक रहा था।
मई के ये तीन दिन रहे भारी
वैसे पिछले दस दिन गर्मी से कोई राहत नहीं मिली है लेकिन सात से नौ मई के बीच हर शहर और गांव दोनों तपे हैं। सात मई को जहां राज्य के 29 मौसम केंद्रों पर तापमान चालीस डिग्री सेल्सियस से अधिक रहा। वहीं, आठ मई को प्रदेश के सभी जिलों में पारा चालीस डिग्री से अधिक रहा। साथ ही 9 जिलों में तो ये 45 का आंकड़ा छू चुका था।
लू की चपेट में पश्चिमी राजस्थान
मौसम विभाग ने जब-जब लू की चेतावनी जारी की है। तब तब बीकानेर, श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़, चूरू, जोधपुर, फलौदी, जैसलमेर, बाड़मेर, बांसवाड़ा और नागौर का नाम लू की लिस्ट में रहा है। खासकर पश्चिमी राजस्थान के जिलों में लू से कोई राहत नहीं मिली।
श्रीगंगानगर तपा, थार जैसलमेर में बूंदाबांदी
आश्चर्य की बात है कि जिस श्रीगंगानगर और हनुमानगढ़ में सर्वाधिक हरियाली है, वहां जैसलमेर के थार से ज्यादा गर्मी पड़ी है। तीन मई को तो प्रदेश के टॉप थ्री जिलों में श्रीगंगानगर का नाम था। अभी मौसम विभाग की ओर से जारी चेतावनी में अगले कुछ दिन तक श्रीगंगानगर और हनुमानगढ़ दोनों के लिए ओरेंज अलर्ट जारी है। वहीं, राज्य के जिन जिलों में हल्की बूंदाबांदी से राहत मिली है, उसमें जैसलमेर भी शामिल है। आठ मई को छोड़ एक भी दिन ऐसा नहीं रहा, जब सर्वाधिक पारे वाले जिलों की लिस्ट में जैसलमेर का नाम टॉप थ्री में भी रहा हो।
यहां राहत
प्रदेश की राजधानी जयपुर के अलावा, कोटा, बारां, झालावाड़, बूंदी, भीलवाड़ा, अजमेर, जोधपुर और जैसलमेर ऐसे जिले रहे, जहां तेज हवाओं के साथ कहीं कहीं हल्की बूंदाबांदी हुई। ये बात अलग है कि इस बूंदाबांदी से गर्मी कम नहीं हो पाई।

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26