बडी खबर: गैस सिलेंडर से घर में लगी आग, हजारों रुपये का नुकसान

बडी खबर: गैस सिलेंडर से घर में लगी आग, हजारों रुपये का नुकसान

बीकानेर। जिले के महाजन गांव के समीपवर्ती जैतपुर कस्बे में एक घर में गेस सिलेंडर से लगी आग से मकान की छत गिर गई वहीं घर में रखा सारा सामान जलकर राख हो गया।
जैतपुर के वार्ड पंच असमान शाह रंगरेज ने बताया कि गांव के रामसिंह भाटी के घर की रसोई में शाम को करीब चार बजे बाद गैस सिलेंडर में अचानक आग लग गई। घटना के समय परिवार के सभी सदस्य बाहर थे। थोड़ी देर में रसोई से धुंआ का गुब्बार उठता देख परिवार के लोग व आसपास के ग्रामीण मौके पर पहुंचे। तब तक आग ने विकराल रूप धारण करते हुए रसोई के पास स्थित एक कच्चे कमरे को भी अपनी चपेट में ले लिया। जिससे मकान की छत गिर गई। साथ ही आग की चपेट में आने से घर में रखा अनाज, बिस्तर, नगदी सहित अन्य सारा सामान जलकर खाक हो गया। ग्रामीणों ने रेत, पानी आदि से आग पर काबू पाने की कोशिश की लेकिन सफलता नहीं मिली। आखिर कांकड़धाम स्थित गैस एजेंसी से अग्निशमन यंत्र मंगवाकर आग पर जैसे तैसे काबू पाया गया। जनप्रतिनिधियों ने बताया कि आगजनी से हजारों का सामान नष्ट हो गया। पीडि़त परिवार को आर्थिक सहायता दिलवाने के लिए जनप्रतिनिधियों व ग्रामीणों ने प्रशासन से मांग उठाई है।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |