
बड़ी खबर- पकड़ा गया डूंगरगढ़ थाने का हिस्ट्रीशीट, पूछताछ की तो सच्चाई आई सामने






खुलासा न्यूज, बीकानेर। जिले के पदमपुर थाना क्षेत्र में बुधवार रात व्हीकल चैकिंग के दौरान बीकानेर जिले के डूंगरगढ़ थाने का हिस्ट्रीशीटर पुलिस के हत्थे चढ़ गया। पुलिस बुधवार रात श्रीगंगानगर से पदमपुर रोड पर रुटीन व्हील चैकिंग में लगी थी। पुलिस एक बाद एक वाहनों को रुकवा रही थी। इस दौरान हिस्ट्रीशीटर एक जीप में वहां पहुंचा। पुलिस के इशारा करने पर वह रुका लेकिन जीप के कागजात मांगे ताे आनाकानी करने लगा। इसी दौरान पुलिस टीम में शामिल लोगों को उस पर शक हुआ। उसके बारे में जानकारी जुटाई तो वह बीकानेर जिले के डूंगरगढ़ थाने का हिस्ट्रीशीटर निकला।
कोटगेट थाना क्षेत्र से चुराई बोलेरो
पुलिस को शक हुआ तो उसे पकड़कर थाने ले आए। यहां सख्ती से पूछताछ की तो उसने माना कि वह यह बोलेरो बीकानेर के कोटगेट थाना क्षेत्र से चुराकर लाया है। इस पर बीकानेर पुलिस को सूचित किया गया। गुरुवार को बीकानेर पुलिस उसे लेने के लिए पदमपुर पहुंची।
हिस्ट्रीशीटर पर हैं डूंगरगढ़ थाने में 19 मामले दर्ज
पदमपुर पुलिस के अनुसार हिस्ट्रीशीटर मांगीलाल उर्फ राकेश उर्फ राकेशिया बीकानेर जिले के गांव गुंसाईसर बड़ा का रहने वाला है। इस पर डूंगरगढ़ थाने में चोरी और वाहन चोरी जैसे 19 मामले दर्ज हैं। बीकानेर पुलिस अब उससे पूछताछ करेगी। इसमें चोरी के कई मामले खुलने की संभावना है।


