
अभी अभी आई कांग्रेस नेता डूडी के स्वास्थ्य को लेकर आई बडी खबर






बीकानेर। कांग्रेस नेता रामेश्वर डूडी के बीमार होने के बाद अब धीरे धीरे काफी सुधार हो रहा है। अभी भी कौमा है लेकिन डॉक्टर कह रहे जल्द ही कौमा से बाहर आ जायेंगे। फिर भी इनके स्वास्थ्य में सुधार हो रहा है। मंगलवार को उनको HIGH Dependency UNIT से कॉटेज रुम में शिफ्ट किया गया है। यह जानकारी अतुल डूडी ने दी है।


