
नहरबंदी को लेकर आई अभी अभी बड़ी खबर






नहरबंदी को लेकर आई अभी अभी बड़ी खबर
बीकानेर। पिछले काफी दिनों से नहरबंदी चल रही है जिससे आमजन को पानी की समस्या से झूझ रहा था। एक तरफ भारत पाकिस्तान की तनाव व गर्मी दोनों के हालात खराब से हो रहे है। इसको ध्यान में रखते हुए सरकार ने नहरबंदी खत्म कर दी है। क्योकि सीमावर्ती जिलों में इंदिरा गांधी नहर से पानी मिलता है इस स्थिति में पीने का पानी चाहिए। आपात स्थिति को देखते हुए इस तरह का निर्णय लिया गया है। अधिकारियों से बात की तो उन्होंने कहा कि हमने पंजाब से बात की है उन्होंने भरोसा दिया है कि नहरबंदी को खत्म कर दिया जायेगा। इससे अंदेशा लगाया जा सकता है कि रविवार तक पानी की स्थिति में सुधार आ सकता है।
खुलासा की अपील
सभी शहरवासियों को खुलासा अपील करता है नहरबंदी खत्म होने के बाद भी पानी की दुरुप्रयोग ना करें पानी बहुत उपयोग है। आप कुछ दिन गाड़ी या घर के बाहर पानी ना गिराये।


