
गहलोत के इस्तीफे को लेकर आ गई बड़ी खबर, सरकार बनाने में जी तोड़ कोशिश करेंगे






जयपुर। राज्य के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने सचिन पायलट पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि नए सीएम के नाम पर 102 विधायक इस कदर भडक़ गए कि उन्होंने किसी की नहीं मानी, आलाकमान को ये सोचना चाहिए कि आखिर विधायकों को किस बात का डर है, पार्टी सर्वोपरी है लेकिन कार्यकर्ताओं के मन को टटोलना भी पार्टी की जिम्मेदारी है
गांधी जयंती पर मीडिया से बातचीत में गहलोत ने कहा कि मैं मुख्यमंत्री रहूं या न रहूं, लेकिन प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनाने के लिए वो जी तोड़ कोशिश करेंगे, उन्होंने 102 विधायकों की भी तारीफ की जिनकी वजह से कांग्रेस की सरकार बची थी उन्होंने साफ कहा कि कांग्रेस पार्टी का राजस्थान में चुनाव जीतना बहुत आवश्यक है. सरकार को रिपीट कराने के लिए पूरी मेहनत से जुटेंगे.
गहलोत का बीजेपी पर वार
अशोक गहलोत ने कहा है कि राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा से बीजेपी बौखलाई हुई है. सोशल मीडिया पर षड्यंत्र रचा जा रहा है और यात्रा को बदनाम करने की कोशिश हो रही हैं. केन्द्र के खिलाफ लोगों में रोष है. गहलोत ने देश में वर्तमान माहौल को चिंताजनक बताया.


