
बडी खबर: मालगाड़ी के डिब्बे पटरी से उतर १० ट्रेनें हुईं थी प्रभावित, ३ दिन में दूसरी घटना







मेड़ता (नागौर) जोधपुर-जयपुर रेलमार्ग पर डेगाना-गच्छीपुरा स्टेशन के बीच गच्छीपुरा में रविवार रात 12.15 बजे मालगाड़ी एक डिब्बा बेपटरी हो गया। डिब्बे के दो व्हील पटरी से उतर गएथे। इससे 8 घंटे तक रेलवे यातायात प्रभावित रहा।इस दौरान दोनों तरफ से आने वाली 10 यात्री ट्रेनें प्रभावित हुई। रेलवे की ओर से सोमवार सुबह 8:25 बजे तक ट्रैफिक क्लियर कर दिया गया। 3 दिन में मालगाड़ी के पटरी से उतरने की यहतीसरी घटना है। दो दिन पहले जयपुर-फुलेरा रेलवे ट्रैक पर मालगाड़ी के दो डिब्बे पटरी से उतर गए थे। इसके चलते जयपुर से फुलेरा, अजमेर, जोधपुर रूट पर जाने वाली 7 गाडिय़ों को रद्द करदिया गया था।
जोधपुर मंडल रेलवे के क्कक्रह्र पुरुषोत्तम कुमार ने बताया कि मालगाड़ी के व्हील पटरी से उतरने की सूचना के बाद रेलवे के इंजीनियर्स की टीम स्पेशल ट्रेन के जरिए मौके पर पहुंची। इसके बादतुरंत रेलवे की ओर से जरूरी उपकरणों के साथ इंजीनियर्स टीम को स्पेशल ट्रेन के जरिए मौके पर भेजा गया और सुबह 8:25 बजे इस रूट पर ट्रैफिक क्लियर कर दिया गया।उन्होंने कहा- डिब्बे के व्हील पटरी से उतरने के क्या कारण रहे- इस बारे में स्पष्ट जानकारी तो जांच रिपोर्ट आने के बाद ही पता चल पाएगी।
उन्होंने कहा- मालगाड़ी के डिब्बे के दो व्हील पटरी से उतरने की वजह से ट्रैक पर करीब 8 से 10 स्लीपर को भी नुकसान पहुंचा था। ऐसे में उन स्लीपर को बदला गया है। मालगाड़ी में डीएपीखाद भरी हुई थी।
हादसे के कारण 10 ट्रेन हुई लेट
हादसे की वजह से जयपुर से मेड़ता रोड होते हुए जोधपुर जाने और आने वाली 10 ट्रेनें डेढ़ से 6 घंटे तक लेट हुईं। ट्रेनों को जालसू, डेगाना, मकराना, बेसरोली, बोरावड़ रेलवे स्टेशनों पर रोकागया। सुबह ट्रैक क्लियर होने पर ट्रेनों को निकाला गया।
स्टूडेंट्स नहीं दे पाए एग्जाम
बीकानेर-हावड़ा, बाड़मेर-मथुरा समेत अन्य ट्रेनों के जरिए जयपुर में पैरा मेडिकल समेत अन्य एग्जाम देने ट्रेन से जा रहे परीक्षार्थियों को बड़ा नुकसान उठाना पड़ा। वे कॉम्पिटिशन एग्जाम मेंशामिल नहीं हो सके।
एग्जाम सोमवार सुबह 9 बजे से जयपुर में था। ट्रेन लेट होने की वजह से तय वक्त पर जयपुर नहीं सकी। इस वजह से परीक्षार्थी अपना एग्जाम भी नहीं दे पाए। इसी तरह मेडिकल सेवाओं केलिए जयपुर-जोधपुर समेत अन्य स्टेशनों की यात्रा करने वाले मरीज और अन्य यात्रियों को दिक्कत का सामना करना पड़ा।
पैरामेडिकल का एग्जाम नहीं दे पाया सुनील बीकानेर हावड़ा ट्रेन से यात्रा कर रहे परीक्षार्थी सुनील बाना ने बताया कि आज सुबह 9 बजे से उसके राजस्थान यूनिवर्सिटी ऑफ हेल्थ साइंस की ओर से क्रष्ट्र क्करूष्ट (पैरामेडिकल) का एग्जामथा। मगर ट्रेन लेट होने की वजह से समय पर जयपुर नहीं पहुंच पाया और एग्जाम से वंचित रहना पड़ गया।इसी तरह एक स्टूडेंट नीरज कुमार मीणा ने बताया कि उसका भी यही एग्जाम था, जो वह दे नहीं पाया। अब ट्रेन लेट होने का खामियाजा हमें भुगतना पड़ा है।
डिब्बे के दो व्हील पटरी से उतरे।
ये ट्रेन हुई लेट
जयपुर से मेड़ता रोड और जोधपुर जाने वाली ट्रेन
मंडोर एक्सप्रेस दिल्ली-जोधपुर 22995 तीन घंटे लेट
जयपुर-कुच्चीपली भगत की कोठी साप्ताहिक हम सफर 20482 ट्रेन 4.45 घंटे लेट
गोवाहाटी-बीकानेर 15634 ट्रेन 8 घंटे लेट
राजस्थान संपर्क क्रांति 22463 ट्रेन 4 घंटे लेट
जयपुर-जोधपुर हाईकोर्ट 22977 ट्रेन डेढ़ घंटे घंटे
जयपुर-सूरतगढ़ 19719 ट्रेन डेढ़ घंटे लेट
जोधपुर से जयपुर की तरफ जाने वाली ट्रेन
गाड़ी नंबर 12466 रणथम्भौर एक्सप्रेस 2 घंटे लेट
गाड़ी नंबर 14661 बाड़मेर जम्मूतवी 2 घंटे लेट
गाड़ी नंबर 20489 बाड़मेर मथुरा 3.45 घंटे लेट
गाड़ी नंबर 22308 बीकानेर हावड़ा 5 घंटे लेट
