
नगर निगम से आई बड़ी खबर, आखिर क्यों महापौर के तथ्य व दस्तावेज जयपुर में रखे जाएंगे






बीकानेर. नगर निगम महापौर सुशीला कंवर व आयुक्त गोपालराम बिरदा की लड़ाई खत्म होने का नाम नहीं ले रही है। अब इनकी लड़ाई जयपुर तक पहुंच चुकी है। प्रशासन शहरों के संग अभियान में लगातार धज्जियां उड़ रही है। आयुक्त व महापौर के आंकड़ों में भारी अंतर दिख रहा है। जहां आयुक्त 2542 पट्टों की सूचना दे रहे है तो महापौर ने 368 पट्टों की सूचना दी है। गौरतलब है कि नगर निगम ने 330 पट्टे छपवाए ही है। अतिरिक्त निदेशक ने महापौर से लिए सभी तथ्य और दस्तावेज जयपुर में रखे जाएंगे। महापौर के तथ्य और दस्तावेज मंत्री के सामने रखे जाएंगे।


