Gold Silver

जिले से बडी खबर इस कांग्रेस विधायक ने युवती को बेहोश कर किया दुष्कर्म बनाया अश्लील वीडियों, सेक्स स्टोरी का बम धमाका

जयपुर। विधानसभा चुनाव से ठीक पहले कांग्रेस के एक विधायक की सेक्स स्टोरी चर्चा में है। नागौर जिले की एक विधानसभा सीट से कांग्रेसी विधायक के खिलाफ एक युवती ने दुष्कर्म करने और बार बार परेशान करने के आरोप लगाए हैं। चूंकि प्रदेश में सरकार कांग्रेस की है। ऐसे में युवती को लगा कि पुलिस में रिपोर्ट करने पर भी कार्रवाई नहीं होगी। इसके चलते पीडि़ता ने आरोपी विधायक के खिलाफ मुकदमा दर्ज नहीं कराया था। 9 अक्टूबर को चुनाव आचार संहिता लगते ही युवती ने विधायक के खिलाफ कार्रवाई करने की हिम्मत जुटाई। उसने एक परिवाद तैयार करके जयपुर पुलिस कमिश्नर और ज्योति नगर थाना प्रभारी को भेजा।
एफआईआर दर्ज होने से पहले पीडि़ता पहुंची थाने
9 अक्टूबर को तैयार किया गया परिवाद तीन दिन बाद जयपुर पुलिस कमिश्नर और ज्योति नगर थाने पर पहुंच गया। सत्तारूढ़ पार्टी के विधायक के खिलाफ परिवाद देखते ही पुलिस अधिकारी हरकत में आए। परिवाद दर्ज करने से पहले तुरत फुरत में जांच प्रारम्भ की। इस परिवाद के आधार पर एफआईआर दर्ज होने से पहले ही इस मामले को मैनेज कर लिया गया है। सूत्रों के मुताबिक दो दिन पहले पीडि़ता थाने पहुंची और उसने पुलिस अधिकारियों से कहा कि उसके नाम से जो परिवाद डाक के जरिए पहुंचा है। उस पर उसके दस्तखत नहीं हैं। परिवाद उसकी बिना मर्जी के किसी ने भेज दिया। वे इस पर कोई कार्रवाई नहीं चाहती है।
सोशल मीडिया पर वायरल हुआ परिवाद
कांग्रेस विधायक पर दुष्कर्म का आरोप लगाने वाले परिवाद पर भले ही एफआईआर दर्ज नहीं हुई लेकिन परिवाद सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। सोशल मीडिया पर वायरल परिवाद में पीडि़ता का नाम, पता, मोबाइल नम्बर के साथ आरोपी विधायक के बारे में पूरी जानकारी भी वायरल हो गई। परिवाद में विधायक पर कई गंभीर आरोप लिखे गए हैं। हालांकि अब यह मामला रफा दफा हो गया है। ऐसे में परिवाद का कोई औचित्य नहीं रहा लेकिन सोशल मीडिया पर वायरल होने के कारण विधायक की सेक्स स्टोरी सुर्खियों में आ गई।
आरोपी विधायक को मामा कहती थी पीडि़ता
पीडि़ता मूलरूप से सीकर जिले की रहने वाली है। उसकी मां की गोत्र और विधायक की गोत्र एक ही है। ऐसे में पीडि़ता की मां इस विधायक को भाई कहती रही हैं। ऐसे में पीडि़ता भी उसे मामा कहकर पुकारती थी। वायरल परिवाद के मुताबिक वर्ष 2019 में पीडि़ता, उसकी मां, पिता और भाई के पुलिस केस के सिलसिले में विधायक से मिले थे। विधायक ने केस में मदद दिलाने का झांसा देकर नजदीकियां बढाई। पुलिस थाने में दर्ज मामले की जांच दूसरे अफसर के पास ट्रांसफर भी करवाई थी।
जयपुर में कोचिंग की, विधायक ने दिलाया फ्लैट
वायरल परिवाद में युवती ने आरोप लगाया कि अक्टूब 2019 में उसके परिवार वाले उसे पढने के लिए जोधपुर भेजने वाले थे। इसी दौरान विधायक उनके घर पहुंचा और कहा कि जयपुर में अच्छी कोचिंग है। जयपुर में रहकर पढाई करेगी तो वे मुफ्त में रहने की व्यवस्था कर देंगे और युवती का ध्यान भी रखेंगे। युवती जयपुर आ गई और एक कोचिंग सेंटर में पढाई करने लगी। विधायक ने ज्योति नगर इलाके में विधानसभा के पीछे स्थित यूनिक ओरा अपार्टमेंट में एक फ्लैट दिलवा दिया। युवती इस फ्लैट में रहने लगी। इसी फ्लैट में विधायक भी बार बार आने लगे।
बेहोशी की हालत में दुष्कर्म करके बनाए अश्लील वीडियो
परिवाद के मुताबिक दिसंबर 2019 में एक दिन बेहोशी की हालत में उसके साथ गलत हरकत हुई। युवती के मुताबिक शायद विधायक ने खाने पीने की चीजों में नशीला पदार्थ मिला दिया था। होश आने पर उसके कपड़े अस्त व्यस्त थे। खुद को संभालते हुए उसने विधायक से बात की तो उन्होंने कहा कि वे पिछले दो दिन से लगातार उसके साथ सेक्स कर रहे हैं। उसके अश्लील वीडियो और फोटो भी खींच लिए गए हैं। अगर इस मामले में किसी से चर्चा की तो अश्लील फोटो और वीडियो को वायरल करके बदनाम कर दूंगा।
शादी के बाद भी परेशान करना जारी रखा
परिवाद में लिखा है कि कुछ महीनों पहले पीडि़ता की शादी किसी अन्य लडक़े के साथ हो गई। इसके बावजूद भी विधायक ने पीछा नहीं छोड़ा। पीडि़ता के पति को भी दो बार कॉल कर दिया। पीडि़ता के मुताबिक विधायक ने उसे धमकी दी कि वह हमेशा उसी के साथ रहे, वरना अश्लील वीडियो और फोटो सोशल मीडिया पर वायरल कर देगा। पीडि़ता के अनुसार अंतिम बार 27 अगस्त 2023 को विधायक ने उसे जयपुर स्थित अपने फ्लैट पर बुलाया और इच्छा के विरुद्ध दुष्कर्म किया।
पुलिस चुप, सुर्खियों में बदनाम विधायक
वायरल परिवाद से विधायक की हरकत के बारे में सब जान गए हैं। विधायक की इस सेक्स स्टोरी की चर्चाएं सभी जगह हो रही है। हालांकि इस परिवाद पर अभी तक कोई रिपोर्ट दर्ज नहीं हुई। ऐसे में पुलिस अफसर इस मामले पर कोई टिप्पणी नहीं कर रहे हैं। बताया जा रहा है कि एफआईआर दर्ज होने से पहले ही विधायक और पीडि़ता के बीच राजीनामा हो गया है। चुनावी माहौल में अब आरोपी विधायक को इस बदनामी से नुकसान का डर सताने लगा है। वहीं विधायक के एक समर्थक ने डीडवाना थाने में वायरल परिवाद पर सवाल उठाते हुए विधायक को बदनाम करने की साजिश का आरोप लगाया है।

Join Whatsapp 26