
जिले से बड़ी खबर: पटवारी रिश्वत लेते गिरफ्तार






बीकानेर। जमीन के एवज में रिश्वत लेते एसीबी ने पटवारी को रंगों हाथों पकड़ा है। जानकारी के अनु़सार बीकानेर एसीबी टीम ने उडसर पटवारी विकास मीना को एक बीघा जमीन के म्यूटेशन के लिए 4 हजार रुपये की रुपये लेते रंगों हाथ पकड़ा है। पटवारी ने ये रिश्वत जमीन नामान्तरण के लिए मांगी थी। आरोपी को पीड़ित द्वारा रुपए लेने का बाद रंगे हाथ पकड़ा है। रिश्वतखोर पटवारी को एसीबी टीम नोखा लाई है औरनोखा थाने में कार्रवाई चल रही है।


✕
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |