[t4b-ticker]

पाकिस्तान बॉर्डर से आई बड़ी खबर: बीएसएफ जवान ने खुद को गोली मार कर मौत को लगाया गले

पाकिस्तान बॉर्डर से आई बड़ी खबर: बीएसएफ जवान ने खुद को गोली मार कर मौत को लगाया गले
बाड़मेर। भारत-पाकिस्तान इंटरनेशनल बॉर्डर पर तैनात क्चस्स्न के जवान ने अपनी राइफल से खुद को गोली मार ली। गोली चलने की आवाज सुनकर आसपास मौजूद अन्य जवान दौडक़र पहुंचे। लेकिन, तब तक जवान ने दम तोड़ दिया। घटना बाड़मेर जिले के बाखासर जाटों का बेरा चैक पोस्ट की शुक्रवार सुबह 7 बजे की है।
जानकारी के अनुसार- नीमकाथाना निवासी शंकरलाल गुर्जर (52) बाड़मेर में बीएसएफ की 83 बटालियन में हेड कॉन्स्टेबल पद पर तैनात था। शुक्रवार सुबह बॉर्डर की तारबंदी के पास ड्यूटी करने के लिए तैयार हो रहा था। करीब 7 बजे चैक पोस्ट पर तैयार होने के दौरान अपनी राइफल से ठोड़ी के नीचे गोली मारकर सुसाइड कर लिया।
सुसाइड का कारण पता नहीं
घटना की जानकारी पर करीब 10 बजे बाखासर पुलिस घटना स्थल पर पहुंची। चौहटन डीएसपी जीवनलाल और बाखासर थानाधिकारी विशन सिंह ने मौका मुआयना किया। फिलहाल सुसाइड के कारणों का खुलासा नहीं हुआ है। जांच जारी है। जवान के परिवार को सूचना दी गई है।

Join Whatsapp