Gold Silver

रसद विभाग से आई बड़ी खबर

बीकानेर। सरकार द्वारा शहर के सभी राशन डिपो में 5 किलो गेहूं प्रत्येक व्यक्ति के लिए वितरण करने के लिए डिपों धारकों को पहुंचा दिया है। लेकिन शहर कुछ डिपों में अभी तक गेहूं नहीं पहुंचने के कारण डिपो बंद है। इस पर खुलासा न्यूज ने जिला कलेक्टर के द्वारा बनाये गये कंट्रोल रुम में बात की तो उन्होंने बताया कि आज शाम तक शहर के सभी डिपों में सामग्री पहुंच जायेगी। इसके लिए पूरी तैयारी कर ली है। सभी डिपो धारकों को सूचित कर दिया है कि उनके पास जितने राशन कार्ड है उनको राशन सामग्री वितरण कर देवे बीपीएल व एपीएल बिना अंगुठे के देने का आदेश जारी किया है। आज सुबह जब खुलासा टीम ने शहर के वार्ड अनुसार सर्व किया कि डिपो खुले है या नहीं कुछ क्षेत्रों में डिपो बंद होने पर जानकारी ली तो कंट्रोल रुम से ये जानकारी दी गई।

Join Whatsapp 26