Gold Silver

कोलायत से बड़ी खबर: ऐसा क्या हो गया कि पुलिस ने तीन गाडिय़ां सहित 21 जनों को पकड़ा

बीकानेर। दोपहर तक पूरे जिले से सूचना आई इससे सामने आया कि चुनाव के दौरान शांति बनी हुई थी लेकिन जिले के नोखा विधानसभा क्षेत्र में मतदान के दौरान दौरान नोखड़ा गांव में गाडिय़ों के शीशे तोडऩे और तोडफ़ोड़ करने की घटना हुई है। दोपहर करीब एक बजे गांव में घूम रही चार गाडिय़ों के कुछ लोगों ने घेरकर शीशे तोड़ दिए। हालांकि इस दौरान किसी के चोट नहीं लगी है। पुलिस को सूचना मिलते ही मौके पर पहुंच गई। नोखा थानाधिकारी भी जाब्त के साथ मौके पर है। साथ ही डीएसपी संजय बोथरा भी मौके पर पहुंच चुके है। तोडफ़ोड़ करने वालों का आरोप है कि इन गाडिय़ो से प्रत्याशी विशेष के लिए मतदान कराने के लिए वोटरों को मतदान केन्द ले जाया जा रहा था।हालांकि गाडिय़ों पर किसी भी दल के झंडे नहीं लगे थे। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर समझाइश कर लोगों को शांत किया। साथ ही वाहनों में तोडफ़ोड़ करने वाले उपद्रवियों की तलाश शुरू कर दी है।
दूसरी ओर रणजीतपुरा क्षेत्र में भी पुलिस ने तीन गाडिय़ां पकड़ी है, जिनमें बाहरी लोग सवार थे। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण डॉ. प्यारेलाल शिवरान ने बताया कि तीन गाडिय़ों में 21 जनों को पकड़ा है, जिनसे पूछताछ की जा रही है। की यह क्यों इस क्षेत्र में यहां आए थे। जानकारी के अनुसार इनमे से एक गाड़ी झुंझनू की बताई जा रही है। फिलहाल पुलिस इन सभी से पूछताछ में जुटी हुई है। रणजीतपुरा थानाधिकारी भूपसिंह की टीम ने यह कार्रवाही की है।

Join Whatsapp 26