राज्यसभा चुनाव को लेकर BJP से बड़ी खबर, तिवाड़ी होंगे भाजपा से उम्मीदवार

राज्यसभा चुनाव को लेकर BJP से बड़ी खबर, तिवाड़ी होंगे भाजपा से उम्मीदवार

जयपुर: राज्यसभा चुनाव को लेकर भाजपा से बड़ी खबर सामने आई हैं, घनश्याम तिवाड़ी भाजपा से राज्यसभा से उम्मीदवार होंगे. एक वरिष्ठ नेता के आवास पर तिवाड़ी का फॉर्म भरवाया जा रहा हैं. आपको बता दें कि 24 मई को नामांकन प्रक्रिया शुरू हुई थी. 27 मई तक किसी ने नामांकन दाखिल नहीं किया. अब शनिवार और रविवार के अवकाश की वजह से  28 और 29 मई को आवेदन दाखिल नहीं होंगे. आवेदन की अंतिम तिथि 31 मई है. ऐसे में प्रत्याशियों के पास अब केवल 2 दिन का समय शेष बचा है. ऐसा लगता है कि अंतिम दिन 31 मई को ही प्रत्याशियों के नाम नामांकन दाखिल होंगे.

कांग्रेस 3 प्रत्याशी मैदान में उतारेगी, जबकि बीजेपी 2 प्रत्याशियों को मैदान में उतारने के बाद कह रही है. हालांकि विधानसभा सदस्यों की संख्या के लिहाजसे यह तय है कि 4 सीटों में से 2 सीटों पर कांग्रेस और एक सीट पर भाजपा प्रत्याशी की जीत होना तय है. बीजेपी की ओर से 2 प्रत्याशी मैदान में उतारने पर चौथी सीट के लिए उठापटक होने की संभावना है.

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |