Gold Silver

बीकानेर से बडी खबरः युवक की पीट-पीट कर हत्या,दो आरोपी राउंडअप

महेश देरासरी
महाजन । समीपवर्ती रामबाग में देर रात को एक युवक की पीट-पीट कर हत्या करने का मामला सामने आया है। पुलिस ने दो यूवको को राउंडअप किया है। मिली जानकारी के अनुसार महाजन थाना क्षेत्र के रामबाग निवासी बिशनाराम नायक, ओम प्रकाश व हरियाणा निवासी राकेश कुमार खेत मे बने मकान में पार्टी कर रहे थे। किसी बात को लेकर राकेश की बिश्नाराम से अनबन हो गई। बिशनाराम व ओम प्रकाश ने पीट-पीट कर राकेश की हत्या कर दी। सूचना पर महाजन पुलिस मौके पर पहुंची । पुलिस ने युवक के शव को होस्पिटल की मोर्चरी में रखवाया । वहीं दोनो आरोपियों को राउंडअप कर पूछताछ कर रही है । पुलिस ने मृतक के परिजनों को घटना की जानकारी दी ।

Join Whatsapp 26