
बीकानेर से बडी खबरः शहर के इस इलाके मे दिनदहाड़े महिला की हत्या






बीकानेर। सदर पुलिस थाना क्षेत्र में एक महिला की हत्या का मामला सामने आया है। फिलहाल शव को पीबीएम अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है। जानकारी के अनुसार घटना एक्सरे गली की है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है। एफएसएल की टीम भी घटनास्थल पर पहुंची हुई है। जानकारी के अनुसार मृतका का नाम सुमन बताया जा रहा है। जिस के पर सिर पर गंभीर चोटें लगी हुई है।प्रथमदृष्या ऐसा प्रतीत हो रहा है किसी ने पत्थर से सिर पर वार किया है, जिससे सिर में गंभीर चोटें लगी और अत्याधिक खून निकलने से उसकी मौत हो गई। फिलहाल पुलिस मौके पर है और जांच कर रही है।


