बीकानेर से बड़ी खबर- किसने लीक की सूचना ?, खान विभाग की टीम पहुंचने से पहले ही भाग छूटे खनन माफिया

बीकानेर से बड़ी खबर- किसने लीक की सूचना ?, खान विभाग की टीम पहुंचने से पहले ही भाग छूटे खनन माफिया

– संपादक कुशाल सिंह मेड़तिया की विशेष रिपोर्ट
खुलासा न्यूज, बीकानेर। खनन माफिया और पुलिस और प्रशान से कथित सांठगांठ एक बार फिर सामने आई। छत्तरगढ़ क्षेत्र में अवैध खनन कर रहा माफिया खनन विभाग की टीम के पहुंचने से पहले ही वाहन लेकर भागने में सफल हो गया। ज्ञात रहे कि पहले भी माफिया की पुलिस और प्रशासन से मिलीभगत उजागर हो चुकी है। दरअसल मामला यह है कि चक 6 एसजेएम की रोही में जिप्सम माफिया द्वारा हथियारों के बल पर आराजी राज भूमि पर अवैध जिप्सम खनन किया जा रहा था। मंगलवार रात्रि को खान विभाग के अधिकारियों द्वारा मौके पर कार्यवाही करने हेतु दबिश दी। पूर्व सूचना प्राप्त हो जाने से अवैध खननकर्ता मौके से भाग छुटे। अब सवाल उठला लाजमी है कि टीम के पहुंचने से पहले खनन माफिया को भनक कैसे लगी ? क्या पुलिस ने खनन माफिया को सूचना दी ? गौरतलब है कि उक्त अवैध जिप्सम माफिया ने पुलिस और खान विभाग की सीधी कार्यवाही से बचने के लिए नजदीक ही स्थित जिप्सम लीज ने लीज धारक की अनुमति बगैर जबरन डेरा डाल रखा था। जिन्होंने अपने 15- 20 आदमियों के साथ हथियारबंद होकर मौके पर बैठे रहे। बाद में उपखंड अधिकारी प्रभजोत सिंह व पूर्व सरपंच ने दोपहर बाद मौके पर पहुंचकर खनन करने की नीयत से मौजूद लोगों को रवाना किया।

एसडीएम व पुलिस क्यों नहीं करती कार्यवाही
खुलासा जांच-पड़ताल में सामने आया कि चक 6 एसजेएम की रोही सेें रोजाना करीब 30-35 गाड़ी अवैध रूप से भरके खारा स्थित पीओपी फैक्ट्रियों में सप्लाई की जा रही है। इतना ही पुलिस की मासिक बंधी के चलते कोई कार्यवाही नहीं की जाती है। क्षेत्र के वाशिंदों द्वारा बार बार प्रशासन को लिखित में भी सूचना किए जाने के बावजूद न तो उपखंड अधिकारी खाजूवाला द्वारा और न ही पुलिस द्वारा ही कोई कार्यवाही की जा रही है। अब देखने वाला विषय यह है कि आईजी ओमप्रकाश  क्या कार्यवाही करेंगे ?

एसडीएम ने रास्ता भी बंद करवाया
खनन को लेकर ग्रामीणों ने शिकायत की । इस शिकायत के बाद उपखंड अधिकारी ने अवैध खनन करने वालों पर शिकंजा कसते हुए उन्हें वहां से भगाया। यहीं नहीं जिस जगह खनन किया जा रहा था। उस रास्ते को भी बंद किया।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |