
बीकानेर से बड़ी खबर – पश्चिमी राजस्थान को जल्द मिलेगी बड़ी सौगात, छत्तरगढ़ क्षेत्र में 1274.26 करोड़ रुपये की स्वीकृति से निर्मित एस्केप जलाशय तैयार, पीएम मोदी करेंगे लोकार्पण





बीकानेर से बड़ी खबर – पश्चिमी राजस्थान को जल्द मिलेगी बड़ी सौगात, छत्तरगढ़ क्षेत्र में 1274.26 करोड़ रुपये की स्वीकृति से निर्मित एस्केप जलाशय तैयार, पीएम मोदी करेंगे लोकार्पण
बीकानेर। पश्चिमी राजस्थान को जल्द ही बड़ी सौगात मिलने वाली है। इंदिरा गांधी नहर की बुरजी संख्या 507 पर तैयार एस्केप जलाशय का लोकार्पण प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आगामी 25 सितंबर को करेंगे। 1274.26 करोड़ रुपये की स्वीकृति से निर्मित यह जलाशय बीकानेर जिले के छत्तरगढ़ क्षेत्र में बनाया गया है। जलाशय की क्षमता 2000 एमसीएफटी, गहराई 13 मीटर और परिधि 16 किलोमीटर है। यह परियोजना 14 जून 2025 तक पूरी तरह तैयार हो गई थी। इस वर्षा काल में इसमें 1486 एमसीएफटी (75 प्रतिशत) पानी भर चुका है। जलाशय से क्षेत्र में सिंचाई और पेयजल आपूर्ति को बड़ा लाभ मिलेगा। निर्माण कार्य की देखरेख मुख्य अभियंता विवेक गोयल के निर्देशन में हुई। प्रधानमंत्री मोदी के आगमन पर 25 सितंबर को इस एस्केप जलाशय का लोकार्पण किया जाएगा, जिससे क्षेत्र में जल संसाधनों की उपलब्धता और बढ़ जाएगी।

