
बीकानेर से बड़ी खबर/ उरमूल डेयरी अध्यक्ष को किया पुनः बहाल , हाई कोर्ट ने दी राहत






खुलासा न्यूज़ , बीकानेर । बीकानेर से इस वक़्त की बड़ी खबर सामने आई है । डेयरी अध्यक्ष की बर्खास्तगी के मामले में उरमूल डेयरी अध्यक्ष नोपाराम जाखड़ को पुनः बहाल किया है । हाई कोर्ट ने राहत दी है ।बता दें कि संशोधित नियम में नोपाराम जाखड़ पर संतान की गलत जानकारी देने का आरोप था ।


