
बीकानेर से बड़ी खबर:युवती को नशीला पदार्थ खिलाकर दो जनों ने होटल में ले जाकर किया दुष्कर्म





खुलासा न्यूज बीकानेर। शहर बीकानेर में होने वाली घटनाओं से लगता है आने वाले दिनों में शहर में अपराधों को रोकना पुलिस के लिए चुनौती होगा क्योंकि शहर में होने वाले अपराध अब बड़े शहरों के तर्ज जैसे होते है। ऐसा ही एक मामला सामने आया है जिसमे दो युवकों ने एक युवती को शादी का झांसा देकर उसको होटल में ले जाकर उसकी आबरु से खेल खेला है। पीडि़त युवती ने दो जनों पर मुकदमा दर्ज करवाया है। इस संबंध में पीडि़ता की ओर से बीछवाल पुलिस थाने में दो व्यक्तियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया गया है। पीडि़ता की ओर से दी गई रिपोर्ट में बताया गया है कि जस्सूसर गेट के अंदर एनएसपी कॉलेज के पास रहने वाले सनातन सोनी से 24 अक्टूबर को सोशल मीडिया के जरिए उसकी दोस्ती हुई थी। बाद में दोनों की बातचीत होने लगी। सनातन उसे शादी का झांसा देकर होटल ले जाने लगा। आरोप है कि एक दिन उसे करणी नगर स्थित होटल ले गया जहां उसका दोस्त भी वहां पहले से मौजूद था। एक रात उसे होटल ले गया। कमरे में नशीला पदार्थ देकर उसके साथ दुष्कर्म किया। बाद में उसने शादी करने से मना कर दिया और फोन उठाना भी बंद कर दिया। उसे धमकी दी कि यदि संपर्क किया तो जान से मार देगा। उसके बाद पीडि़ता पुलिस थाने पहुंची और मुकदमा दर्ज कराया।


