बीकानेर से बड़ी ख़बर- हजारों की लूट प्रकरण का पर्दाफाश, दो बदमाश गिरफ्तार

बीकानेर से बड़ी ख़बर- हजारों की लूट प्रकरण का पर्दाफाश, दो बदमाश गिरफ्तार

खुलासा न्यूज़, बीकानेर। जयनारायण व्यास कॉलोनी पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने हजारों की लूट प्रकरण का पर्दाफाश करते हुए दो बदमाशों को गिरफ्तार किया है। मामले में कानि सवाईसिंह की विशेष भूमिका बताई जा रही है। आरोपियों से पूछताछ में और भी वारदातें सामने आ सकती है। दोनों आरोपियों को कोर्ट में पेश कर अनुसंधान हेतु पीसी रिमांड मांगा जाएगा।

यह है पूरा मामला
15 अक्टूबर को परिवादी फिरोजपुर पंजाब निवासी मालूराम कुम्हार जो खारी फांटे से टाइल्स भरवाकर शिवबाड़ी स्थित अपनी भतीजी के यहां जाने के लिए किराये की टैक्सी में बैठा। टैक्सी में पहले से बैठे लोगों व टैक्सी चालक ने सूनसान जगह पर ले जाकर नब्बे हजार रूपए, मोबाईल व पर्स लूटा।

आईजी जोस मोहन ने दिखाई गंभीरता, पुलिस ने दोनों बदमाशों को दबोचा
आईजी जोस मोहन व एसपी प्रदीप मोहन ने मामले की गंभीरता को देखते हुए एएसपी पवन मीणा, सीओ पवन भदौरिया व थानाधिकारी गोविन्द सिंह चारण के नेतृत्व में एक टीम गठित की। उनि आनंद मिश्रा मय टीम में हैडकानि अब्दुल सत्तार, आसूचना अधिकारी कानि सवाईसिंह व कानि अशोक शामिल थे। अभय कमांड सेंटर के श्याम लाल हैडकानि की मदद से सीसीटीवी फुटेज खंगाले गए तो टैक्सी खुर्शीदा के नाम से होना पाया गया। मगर पूछताछ में पता चला कि खुर्शीदा के नाम से बताई जा रही यह टैक्सी दस साल पहले बेची जा चुकी है। जिसके बाद कानि सवाईसिंह ने विशेष मेहनत करते हुए अपने मुखबिर तंत्र से टैक्सी के ठहरने व चालक आदि के बारे में जानकारी जुटाते हुए आरोपी जितेन्द्र उर्फ जीतू नायक अम्बेडकर कॉलोनी को गिरफ्तार किया गया। आरोपी से पूछताछ में उसने वारदात स्वीकार की जिसके बाद अन्य आरोपी किसन उर्फ कोका नायक को भी दबोच लिया गया है।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |