
बीकानेर से बड़ी ख़बर- कब्र में दफन शव को 10 दिन बाद निकाला बाहर, जानिए क्यों
















– 10 दिन पहले हुई मौत अब हत्या के शक पर शव को कब्र से निकलाकर पोस्टमार्टम करवाया
खुलासा न्यूज़, बीकानेर।। जिले के महाजन कस्बे के पास जैतपुर गांव में दो माह पहले एक व्यक्ति की मौत हो जाने पर उसके परिजनों ने उसके शव को दफनाया दिया गया। जब मृतक के परिवार के शक हुई कि व्यक्ति की मौत बीमारी से नहीं बल्कि उसे तो मारा गया है तो उन्होंने इसके लिए पुलिस ने शव को कब्र से निकलाकर पोस्टमार्टम के लिए प्रार्थना पत्र दिया जिस पर बधुवार को पुलिस की निगरानी में शव को कब्र से निकलाकर उसका पोस्टमार्टम की प्रक्रिया कर दफनाया गया। जानकारी के अनुसार दस दिन पहले जैतपुर में रहने वाले सोहन लाला अधिक शराब पीने से उसकी तबीयत बिगडऩे पर मृतक की पत्नी व गांव का ही एक अन्य व्यक्ति ने मिलकर उसको महाजन अस्पताल लेकर आये जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। जिसकी जानकारी परिवार को दी गई। घटना की सूचना पर मृतक के परिवार अस्पताल पहुंचे और शव को लेकर जैतपुर आकर शव का दफनाया दिया गया। कुछ ही दिनों बाद उनको शक हुआ कि उसकी पत्नी व अन्य ने मिलकर उसकी हत्या कर दी थी। इस मृतक के भाईयों ने लूणकरनसर एसडीएम व महाजन पुलिस में शव का पोस्टमार्टम के लिए आवेदन किया था जिस पर लूणकरनसर एसडीएम व महाजन थानाधिकारी बीकानेर से मेडिकल टीम जैतपुर पहुंचकर मृतक के शव को कब्र से निकलाकर उसका पोस्टमार्टम किया गया। बाद में वापस दफनाया दिया गया।


