
बीकानेर से बड़ी खबर :इंसानियत का क्रूर चेहरा आया सामने, पांच माह की बच्ची को नहर में फेंका






बीकानेर। जिले के 585 पूली के पास बनी इंदिरा गांधी नहर में अज्ञात वाहन चालक ने एक मासूम को नहर में फेंक कर फरार हो गया। जिले के छत्तरगढ़ में इंसानियत का क्रूर चेहर एक बाइक सवार ने पांच माह की बच्ची 50 फुट नीचे फेंक दिया। जैसे ही इसकी सूचना पुलिस को मिली पुलिस ने तुरंत एक्शन लेकर नहर में पास इस भरी ठंड में पुलिस के जवान पानी कूद कर बच्ची को बाहर निकाला लेकिन बच्ची को बचाने में नाकाम हो गये। काफी प्रयास किये पुलिस ने बचाने लेकिन इस ठंड पानी मासूम को नहीं बचाया जा सका। पुलिस अब नाकाबंदी करवाई और अज्ञात बाइक सवार की तलाश की जा रही है।


