
बीकानेर से बड़ी ख़बर- सिद्धि कुमारी वाकई डेयरिंग एम.एल.ए. निकलीं!, चर्चाओं से गरमाया बाजार






– दीपिका की छपाक देखने पहुंची सिद्धि कुमारी
– महिलाओं से जुड़़े मुद्दों पर गंभीर है विधायक सिद्धि कुमारी
खुलासा न्यूज़, बीकानेर। फिल्म अभिनेत्री दीपिका पादुकोण द्वारा जेएनयू में जाकर छात्रों के समर्थन में खड़े होने के बाद जहां एक और बीजेपी समर्थित लोग उनकी फिल्म छपाक का विरोध कर रहे है तो दूसरी ओर बीकानेर पूर्व की विधायक सिद्धि कुमारी ने विषय की गंभीरता को देखते हुए समर्थन किया है। इसी कारण सिद्धि कुमारी को डेयरिंग एम.एल.ए. कहा जा रहा है। आज यानी शुक्रवार को सिद्धि कुमारी दीपिका की छपाक देखने के लिए सिनेमा पहुंची और छपाक के बारे में भद्दे कमेंट करने वालो को करारा जवाब दिया है।


